Sports News: गोल्डन क्लासिक सीजन 2 चैंपियनशिप का सफल आयोजन, 240 खिलाड़ियों ने की सहभागिता

Sports News: रविंद्र भवन में गोल्डन क्लासिक सीजन 2 चैंपियनशिप का आयोजन स्वर्गीय बॉडीबिल्डर मुमताज अली की स्मृति में किया गया

Sports News: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. 2 फरवरी 2025 को रविंद्र भवन में गोल्डन क्लासिक सीजन 2 चैंपियनशिप का आयोजन स्वर्गीय बॉडीबिल्डर मुमताज अली की स्मृति में किया गया जिसमें प्रदेश के 32 जिलों के लगभग 240 खिलाड़ियों ने सहभागिता की प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब मोहम्मद अल्ताफ भोपाल, बेस्ट इंप्रूव बॉडी का खिताब राजीव साहू ग्वालियर, बेस्ट पोजर मोहम्मद अख्तर भोपाल, बेस्ट मस्कुलर मिर्जा जमाल हरदा में प्राप्त किया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका हरिओम जटिया, राजेश प्रसाद मिश्रा (IAS), श्री कैलाश शर्मा जी , वफबोर्ड अध्यक्ष श्री सनवर हुसैन जी आदि ने सहभागिता की प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आशीष टॉक एवं माज कुरैशी द्वारा निभाई गई खिलाड़ियों की सफलता पर भोपाल बॉडीबिल्डिंग संगठन के अध्यक्ष राजेंद्र राहुरीकर एवं महेश शर्मा गीत धीर आजम खान इसरार मलिक आसिफ खान सीमा वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार रहने के लिए प्रोत्साहित किया.

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button