Ganna Kisan में खुशखबरी: सरकार ने FRP अब 340 रुपये से बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल किया
Ganna Kisan : केन्द्र की मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुये FRP को 340 रुपये से बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। सरकार के इस फैसले से लाखों किसानो को लाभ मिलेगा।

Ganna Kisan : उज्जवल प्रदेश डेस्क. केन्द्र की मोदी सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुये FRP को 340 रुपये से बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। सरकार के इस फैसले से लाखों किसानो को लाभ मिलेगा। बता दें कि केन्द्र सरकार ने गन्ना किसानों के लिए बुधवार को हुई एक बैठक में गन्ने का (FRP) बढ़ाने का निर्णय लिया है। बता दें कि यह बढ़ोतरी अक्टूबर से शुरू होने वाले 2025-26 सत्र के लिए होगी। गन्ने का एफआरपी 4.41 फीसदी बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई ।
केंद्र तय करती है एफआरपी
सबसे बड़ी बात ये है कि केंद्र सरकार एफआरपी तय करती है। यह एक न्यूनतम मूल्य होता है, जो शकर मिलों को गन्ना किसानों को देना ही होता है इसके साथ ही कानूनी तौर पर चीनी मिलें इस मूल्य पर किसानों से गन्ना खरीदने के लिए बाध्य होती हैं। बता दें कि गन्ने से चीनी की जो रिकवरी होती है, मतलब प्रसंस्करण के दौरान गन्ने से प्राप्त चीनी, वह 10.25 फीसदी रहने पर 355 रुपये प्रति क्विंटल का एफआरपी तय किया जाता है।
किसानों को होगा लाभ
केन्द्र सरकार ने यह भी कहा है कि अगर गन्ने से शकर की रिकवरी 10.25 फीसदी से अधिक होती है तो किसानों को और भी लाभ मिलेगा। हर 0.1 फीसदी की बढ़ोतरी पर किसानों को 3.46 रुपये प्रति क्विंटल का प्रीमियम मिलेगी।यानि कि अगर चीनी की रिकवरी ज्यादा हुई तो किसानों को फायदा होगा।
FRP में 3.46 रुपये प्रति क्विंटल की कमी की जाएगी
सबसे बड़ी बात ये है कि हर 0.1 फीसदी की कमी के लिए एफआरपी में 3.46 रुपये प्रति क्विंटल की अब कमी की जाएगी तो वहीं सरकार ने यह भी तय किया है कि किसानों को एक न्यूनतम मूल्य तो मिलेगा ही।अगर चीनी की रिकवरी 9.5 फीसदी होती है तो किसानों को 329.05 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। इससे कम चीनी की रिकवरी होने पर और ज्यादा कटौती नहीं की जाएगी।
सरकार की मंशा है कि किसानों को उचित मूल्य मिले
सरकार की मंशा है कि गन्ना किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य मिलना चाहिए। इसलिए यह फैसला लिया गया है। सरकार के अनुसार, चीनी सत्र 2025-26 के लिए गन्ने की उत्पादन लागत 173 रुपये प्रति क्विंटल है। ऐसे में 10.25 फीसदी चीनी रिकवरी दर पर 2025-26 के लिए निर्धारित 355 रुपये प्रति क्विंटल का एफआरपी उत्पादन लागत से 105.2 फीसदी ज्यादा है।