सात जून से स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं, घर बैठे परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी

प्रयागराज
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने स्नातक अंतिम वर्ष की आनलाइन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं दो पालियों में 7 जून से शुरू होंगी और 16 जुलाई को समाप्‍त होंगी। विश्‍वविद्यालय के छात्र और छात्राएं बीए, बीएससी, बीकाम और बीएससी होम साइंस की अंतिम वर्ष की परीक्षा का कार्यक्रम यहां देखें। दो पालियों में आनलाइन होंगी परीक्षाएं : इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय की स्‍नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दो पालियों में आनलाइन होंगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से शुरू होगी और दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने का समय दोपहर 2:00 बजे है।

स्‍नातक अंतिम वर्ष का विस्‍तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने 10 दिन पहले ही स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाओं को जून में कराने की घोषणा की थी। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकाम और बीएससी होम साइंस अंतिम वर्ष के लिए विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। घर बैठे परीक्षा दे सकेंगे विद्यार्थी : इलाहाबाद विश्वविद्यालय स्नातक तृतीय वर्ष की बहु वैकल्पिक प्रश्न आधारित आनलाइन परीक्षा कराने को लेकर पूर्व में ही निर्देश जारी कर चुका है। छात्र अपने आवास से ही परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button