दादाजी ने सुपर कार से की फिल्म Fast & Furious जैसी ड्रिफ्ट, देखें Viral Video
Viral Video: पोता अपने दादा को लाल रंग की मस्टेंग कार की चाबी पकड़ाता है और कहता है, 'दादा आराम से चलाना'। इसके बाद दादाजी ने चाबी ली और अपने दोस्त को साथ में बैठाया और कार को मैदान में फिरकनी बना दिया।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश डेस्क. कहावत है ना उम्र मैटर नहीं करती बस मौज मस्ती होनी चाहिए। इस बात को आज हरियाणवी दादा ने सिद्ध कर दी है। वैसे तो आज के समय में युवा बाइक और कार को सड़कों पर रॉकेट की तरह उड़ा रहे हैं, लेकिन क्या आप इस बात पर यकीन कर पाएंगे कि 65 से 70 साल के इन दादा जी ने फोर्ड मस्टेंग (Ford Mustang) कार को धुआं बना दिया।
हरियाणवी दादाजी का यह स्टंट आंखों को चौंकाने वाला है। अगर आपने फास्ट एंड फ्यूरिस फिल्म नहीं देखी है, तो आप इस कार स्टंट को नहीं समझ पाएंगे। सफेद कुर्ता-पायजामा पहने दादाजी का एनर्जी और कॉन्फिडेंस लेवल अलग ही दिख रहा है।
दादाजी का स्टंट देख घूमा लोगों का सिर
इस वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि पोता अपने दादा को लाल रंग की मस्टेंग कार की चाबी पकड़ाता है और कहता है, ‘दादा आराम से चलाना’। इसके बाद दादाजी ने चाबी ली और अपने दोस्त को साथ में बैठाया और कार को मैदान में फिरकनी बना दिया।
इन सभी को देख पोता शॉक्ड हो जाता है और दादाजी से कहा ‘यह क्या कर दिया’। तो दादा जी ने रौबदार अंदाज में कहा कि ‘मैं हरियाणा का जाट हूं, जब हम ट्रैक्टर चलाते थे, तो आगे वाले टायर उठाकर 2 किमी तक दौड़ाते थे’। अब सोशल मीडिया पर दादाजी की हैवी ड्राइविंग का यह वीडियो लोगों को चौंका रहा है। इस वीडियो पर 50 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लोगों के शॉकिंग कमेंट से भर चुका है।
यहां देखें Viral Video
View this post on Instagram
दादाजी तो निकले स्टंट मैन
दादाजी की हैवी ड्राइविंग पर एक ने लिखा है, ‘दादा रॉक्ड, पोता शॉक्ड’। दूसरा यूजर लिखता है, ‘दादा ने तो आग लगा दी आग’। तीसरा लिखता है, ‘दादाजी को मत सिखा, वो पुराने खिलाड़ी है’।
चौथा लिखता है, ‘दादाजी ने तो सिस्टम हिला दिया’। पांचवां यूजर लिखता है, ‘दादाजी तो हैवी ड्राइवर निकले’। अब इस वीडियो में दादाजी की ड्राइविंग लोग ऐसे ही शॉकिंग कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं। वहीं, कमेंट बॉक्स फायर और शॉकिंग इमोजी से भी भर चुका है। इस वीडियो पर 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।