टाइटेनियम से बनी है हुआवे की GT5 Pro Titanium Edition वॉच, मिलेगी 14 दिनों की बैटरी लाइफ

GT5 Pro Titanium: चीनी कंपनी ने हुआवे वॉच जीटी5 प्रो टाइटेनियम एडिशन (GT5 Pro Titanium Edition) को भारत में लॉन्च कर दिया है। टाइटेनियम (Titanium) से बनी इस घड़ी में 14 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है।

GT5 Pro Titanium: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. चीनी कंपनी ने हुआवे वॉच जीटी5 प्रो टाइटेनियम एडिशन (GT5 Pro Titanium Edition) को भारत में लॉन्च कर दिया है। टाइटेनियम (Titanium) से बनी इस घड़ी में 14 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। साथ ही वॉच में 100 से ज्यादा वर्कआउट मोड और एडवांस्ड हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स दिये गये हैं।

GT5 Pro Titanium की प्रारंभिक कीमत है 29,999 रु.

वॉच को अमेजन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस वॉच की प्रारंभिक कीमत 29,999 रुपये है। यह स्मार्टवॉच उन यूजर्स के लिए है, जो फिटनेस रुटीन्स फॉलो करते हैं। साथ ही अगर आप एक टेक लवर्स हैं, तो आपके लिए इस स्मार्टवॉच में शानदार फीचर्स दिये गये हैं। इस वॉच को टाइटेनियम एडिशन में पेश किया गया है।

मिलेगा लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस

कंपनी का दावा है कि वॉच को सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक इस्तेमाल कर पाएंगे। हुआवे वॉच जीटी5 प्रो में लॉन्ग लास्टिंग परफॉर्मेंस मिलता है। यह वॉच पूरी तरह से आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के साथ कम्पैटिबल है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और टेक्स्ट रिप्लाई फीचर दिया गया है, जिससे वॉच में शानदार कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें हेल्थ एक्टिविटी के लिए ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Also Read: स्विचेबल एबीएस के साथ Kawasaki KLX 230 डुअल-स्पोर्ट बाइक लॉन्च

एडवांस्ड ट्रूसेंस टेक्नोलॉजी वाला है हेल्थ मॉनिटर

हुआवे वॉच जीटी5 प्रो वॉच में हुआवे की एडवांस्ड ट्रूसेंस टेक्नोलॉजी वाला हेल्थ मॉनिटर दिया गया है। साथ ही स्ट्रेस मैनेजमेंट, हार्ट रेट ट्रैकिंग, एसपीओ2 मॉनिटर, स्लीप एनालिसिस जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें बीट बाय बीट ईसीजी एनालिसिस इनसाइट्स दिया जाता है। साथ ही विमेन के लिए स्पेशलाइज्ड फीचर जैसे हेल्थ ट्रैकिंग और इन्हैंस स्लीप मॉनिटर दिया गया है।

मिलेंगे 100 वर्क आउट मोड

वॉच में 100 वर्क आउट मोड दिये गये हैं। साथ ही प्रोफेशनल लेवल ट्रैकिंग, गोल्फ, जॉगिंग और फ्री डाइविंग मोड दिये गये हैं। साथ ही रियल टाइम नेविगेशन, रुटीन गाइडेंस के लिए रिस्ट वॉच और आॅफलाइन मैप की सुविधा मिलती है। वॉच में प्रो लेवल फीचर्स जैसे स्पोर्ट्स मोड, इंटीग्रेटेड जीपीएस मैप और एडवांस्ड ईसीजी मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

Also Read: ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन जैसे फीचर्स, जल्द आ रहा है Hero Destini 125

एयरोस्पेस ग्रेड टाइटेनियम एलॉय से बनी है वॉच

साथ ही आउटडोर एक्टिविटी के लिए फीचर्स दिये गये हैं। इसे एयरोस्पेस ग्रेड टाइटेनियम एलॉय से बनाया गया है। इसे टाइटेनियम एलॉय बेजेल, आइकोनिक क्राउन, नैनोक्रिस्टल सिरैमिक बॉडी, शेपहायर स्क्रीन से बनाया गया है। यह वॉच आईपी 69के रेटिंग के साथ आती है। वॉच में कटिंग एज इनोवेशन और शानदार डिजाइन देखने को मिलेगी। यह वॉच उन यूजर्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन होगी, जिसमें परफॉर्मेंस के साथ स्टाइलिश डिजाइन मिलेगी। यह वॉच 46 एमएम टाइटेनियम ब्लैक वेरिएंट केस के साथ आती है।

रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर में देश-दुनिया में बेची 79 हजार से ज्यादा बाइक्स, बिक्री 25% बढ़ी

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button