GUJRAT के SCHOOL’s ने RAMZAN पर मुस्लिम बच्चों के लिए CHANGE TIMING
GUJRAT के वडोदरा के स्कूलों में रमजान के महीने को लेकर एक कथित आदेश पर हंगामा हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि वडोदरा प्राइमरी एजुकेशन कमिटी की ओर से मुस्लिम बच्चों के लिए रमजान में अलग टाइमिंग की घोषणा की गई है। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए इस आदेश को वापस लेने की मांग की।

वडोदरा. गुजरात (GUJRAT) के वडोदरा के स्कूलों (SCHOOL’s) में रमजान (During Ramzan) के महीने को लेकर एक कथित आदेश पर हंगामा हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि वडोदरा प्राइमरी एजुकेशन कमिटी की ओर से मुस्लिम बच्चों (For Muslim Childrens) के लिए रमजान में अलग टाइमिंग (CHANGE TIMING) की घोषणा की गई है। वीएचपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए इस आदेश को वापस लेने की मांग की।
उन्होंने कहा कि यदि आदेश वापस नहीं लिया जाता है तो हिंदू छात्रों को भी इसी तरह की राहत श्रावण और नवरात्रि में दी जाए। गुजरात वीएचपी के प्रवक्ता हितेंद्र राजपूत ने फेसबुक पर लिखा, ‘मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई की सरकार यूसीसी (समान नागरिक संहिता) लागू करने की तैयारी कर रही है दूसरी तरफ वडोदरा एजुकेशन कमिटी ने एजुकेशन डिपार्टमेंट में धर्म आधारित तुष्टिकरण को बढ़ाने वाला सर्कुलर जारी किया है। सरकार को यह नहीं भूलना चाहिए कि तुष्टिकरण का विरोध इसकी ताकत का केंद्र है।’ इस बीच वीएचपी ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, ‘कृपया इस सर्कुलर की सत्यता की जांच करिए और तुरंत रद्द कराइए। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ ऐक्शन जरूरी है। याद रखिए तुष्टिकरण के विरोध की वजह से ही भाजपा को मजबूत जनसमर्थन मिला है। यह गुजरात है पाकिस्तान या बांग्लादेश नहीं।’ नगर प्राथमिक शिक्षण समिति की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘चूंकि रमजान का महीना शुरू हो रहा है। जिन स्कूलों में मुस्लिम समुदाय के बच्चों की संख्या ज्यादा है उनके लिए समय में बदलाव किया जा रहा है। इसे 1 मार्च 2025 से रमजान के दौरान लागू किया जाएगा।’
स्कूल टाइमिंग- 8AM से 12 PM
लंच ब्रेक- 9:30 AM से 10 AM
स्कूल टाइमिंग- 12:30 से 4:30 PM