Gwalior Crime : ग्वालियर-मुरैना में बदमाशों ने तीन ATM काटे और लूटी लाखों की रकम

Gwalior Crime News : उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. एटीएम कटर गैंग ने मंगलवार रात में ग्वालियर व मुरैना में एटीएम को निशाना बनाया और लाखों की रकम लूट ले गए। गैंग ने ग्वालियर में दो और मुरैना में एक एटीएम काटा है। ग्वालियर के दोनों एटीएम से करीब 50 लाख की रकम लूटने का अंदाजा लगाया जा रहा है। हालांकि अभी संबंधित बैंकों ने स्थति स्पष्ट नहीं की है।

ग्वालियर के शब्द प्रताप आश्रम के पास व मुरार में सुबह लोगों ने एटीएम मशीन देखी तो वे क्षतिग्रस्त थी। तब लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। दोनों ही एटीएम से 50 लाख से अधिक की राशि चुरा ले जाने की आशंका है।

एटीएम काटने में मेवाती गैंग के होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। क्योंकि पहले भी शहर व आसपास के एटीएम काटने में इसी गैंग का हाथ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर मुरैना के जीवाजीगंज के एटीएम को भी गैंग ने निशाना बनाया और काटकर लाखों कीरकम ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात करना शुरू कर दिया है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button