Gwalior News : लोकायुक्त की टीम देखते ही बेहोश हुआ डिप्टी जेलर

Latest Gwalior News : मुरैना जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर के ग्वालियर स्थित घर और मुरैना के सरकारी आवास पर एक साथ लोकायुक्त पुलिस की टीम द्वारा शनिवार अलसुबह रेड की गई।

Latest Gwalior News : उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. मुरैना जेल में पदस्थ डिप्टी जेलर के ग्वालियर स्थित घर और मुरैना के सरकारी आवास पर एक साथ लोकायुक्त पुलिस की टीम द्वारा शनिवार अलसुबह रेड की गई। आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत पर लोकायुक्त की टीम जब जेलर के घर पहुंची, तो उसे देखते ही वह बेहोश हो गए।

लोकायुक्त पुलिस को विगत दिनों शिकायत मिली थी कि मुरैना के डिप्टी जेलर हरिओम शर्मा ने आय से अधिक संपत्ति जोड़ रखी है। इस लोकायुक्त पुलिस की जांच में आय से 100 फीसदी अधिक संपत्ति का खुलासा होने पर डिप्टी जेलर के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी।

जिसमें और पड़ताल करने के लिए लोकायुक्त की दो टीमों ने एक साथ शनिवार सुबह करीब 6 बजे ग्वालियर में गोला का मंदिर स्थित कृष्णा कॉलोनी स्थित घर और मुरैना के सरकारी आवास पर दस्तक दी, लेकिन मुरैना में सरकारी आवास पर ताला लगा हुआ था, इसके चलते ग्वालियर से एक टीम जेलर को अपने साथ लेकर करीब 9:30 बजे मुरैना के लिए निकल गई। अब मुरैना में सरकारी आवास का ताला खोलकर यहां भी सर्चिंग की जाएगी। अभी क्या संपत्ति मिली है इसका खुलासा नहीं हो सका है। कार्रवाई में शामिल लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने अपने मोबाइल भी बंद कर लिए हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button