Gwalior News : कांग्रेस नेत्री के पति गजराज के खिलाफ आरोपियों को बचाने के मामले में FIR दर्ज

पुलिस ने आरोप लगाया है कि गजराज जाटव ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पनाह देकर गिरफ्तारी से बचाया।‌

Gwalior News : उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कांग्रेस पार्टी की महिला नेता एवं जिला पंचायत की सदस्य संजू जाटव के पति गजराज जाटव के खिलाफ मालनपुर पुलिस थाने में FIR दर्ज की गई है।‌ पुलिस ने आरोप लगाया है कि गजराज जाटव ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पनाह देकर गिरफ्तारी से बचाया।‌

गजराज जाटव- लग्जरी कार से आरोपियों को हरीराम का पुरा लाया था, मालनपुर थाना प्रभारी वीवी करकरे के मुताबिक हत्या के प्रयास के मामले में पिछले दिनों फरार चल रहे आरोपी धर्म सिंह और धर्मा जाटव निवासी हरीराम का पुरा की तलाश 1 साल से पुलिस करती आ रही थी। बीते 8 नवंबर को जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेस नेत्री संजू जाटव का पति गजराज जाटव निवासी जामना अपनी लग्जरी कार से दोनों आरोपियों को छुपाते हुए हरीराम का पुरा लाया था।

उक्त दिनांक को दोनों बदमाशों को छुपाकर जिला पंचायत सदस्य का पति आरोपी धर्मा और बंटी को लेकर गांव पहुंचा था। उक्त समय स्थानीय लोगों ने देखा और पुलिस को भी सूचना दी थी। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों आरोपियों को पकड़ा था। पुलिस ने जांच के दौरान पाया जिला पंचायत सदस्य और कांग्रेसी नेत्री के पति ने दोनों आरोपियों को पनाह देते हुए पुलिस से बचाया था। मामले में पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य के पति गजराज जाटव को भी आरोपियों को शरण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।‌

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button