Gwalior News : कल अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करेगी मध्यप्रदेश सरकार
Latest Gwalior News : संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कल मध्यप्रदेश सरकार ग्वालियर में बाबा साहब अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करेगी।
Latest Gwalior News : उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कल मध्यप्रदेश सरकार ग्वालियर में बाबा साहब अंबेडकर महाकुंभ का आयोजन करेगी। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की ओर से आयोजित इस महाकुंभ के मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे।
समारोह में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। प्रदेश सरकार के मंत्री जगदीश देवड़ा, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी और मीना सिंह भी समारोह में उपस्थित रहेंगी।