Gwalior News: गुटखा न देने पर महिला की पिटाई, छेड़छाड़
Gwalior News: मध्यप्रदेश के मुरैना में गुटखा बेचने से मना करने पर एक व्यक्ति ने महिला की पिटाई की और उसके साथ गाली-गलौज का मामला सामने आया है।

Gwalior News: उज्जवल प्रदेश, मुरैना. मध्यप्रदेश के मुरैना में गुटखा बेचने से मना करने पर एक व्यक्ति ने महिला की पिटाई की और उसके साथ गाली-गलौज का मामला सामने आया है। घायल महिला ने आरोप लगाया कि हमलावर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसके कान के कुंडल छीन लिए। हालांकि, पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज नहीं किया। हालांकि, यह घटना तीन दिन पहले हुई थी, लेकिन टीवी फुटेज वायरल होने के बाद ही इसका खुलासा हुआ।
पुलिस के अनुसार, जिस महिला पर हमला हुआ, वह विक्रम नगर इलाके की रहने वाली है। वह अपने घर में ही एक दुकान चलाती है। महिला ने बताया कि 14 जनवरी को जब वह दुकान पर काम कर रही थी, तो पड़ोसी कल्लू गुर्जर ने उससे गुटखा मांगा।
चूंकि दुकान में गुटखा नहीं था, इसलिए उसने कहा कि वह उसे नहीं दे पाएगी। इससे कल्लू गुर्जर भड़क गया और उसने महिला को भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं। उसने आरोप लगाया कि गुर्जर ने उसे दुकान से बाहर खींचकर पीटा, लेकिन कोई भी उसे बचाने नहीं आया। उसने आरोप लगाया कि उस व्यक्ति ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। इस बीच, उसके पति और सास ने उसे गुर्जर के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।