हरियाणा में Happy Card Yojana : 50 रुपए देकर कार्ड करवायें रिन्यू और करें 1000 किमी तक का फ्री सफर

Happy Card Yojana : हरियाणा में हैप्‍पी कार्ड योजना के अंतर्गत 50 रुपए देकर अपने कार्ड को रिन्यू करायें और सरकारी बसों में 1000 किमी तक का फ्री सफर कर सकते हैं। योजना का लाभ उसे ही दिया जा रहा है जिसके पास बीपीएल, अंत्योदय कार्ड है।

Happy Card Yojana : उज्जवल प्रदेश डेस्क. हरियाणा में हैप्‍पी कार्ड योजना के अंतर्गत 50 रुपए देकर सरकारी बसों में 1000 किमी तक का फ्री सफर कर सकते हैं। योजना का लाभ उसे ही दिया जा रहा है जिसके पास बीपीएल, अंत्योदय कार्ड है। बता दें कि सालभर में 1000 किलोमीटर तक का सफर रोडवेज की बसों में कराया जा रहा है। बता दें कि हरियाणा हैप्पी कार्ड योजना (HARYANA ANTYODAYA PARIVAR PARIVAHAN YOJANA) के माधयम से राज्य के गरीब व जरूरतमंदों को बसों में मुफ्त में सफर कराया जा रहा है।

कार्ड हो रहे रिन्यू

हरियाणा में हैप्‍पी कार्ड के रिन्यू होने का इंतजार लंबे समय से लोगों का था जो अब उनका इंतजार खत्‍म हो गया है और कार्ड में नए किलोमीटर जुड़ने की प्रक्र‍िया शुरू हो चुकी है। वहीं इसके अलावा नए हैप्‍पी कार्ड भी पूरे राज्‍य में कार्ड बनने शुरू हो गए हैं।

22 लाख लोगों को बसों में मिल रही मुफ्त सेवा

बड़ी बात ये है कि गरीब परिवारों के जीवन को सुलभ बनाने के उद्देश्य से Happy Card योजना की शुरुआत की थी। सबसे पहले इस योजना के अंतर्गत हरियाणा राज्य में लगभ 22 लाख लोगों को बसों में फ्री यात्रा की सुविधा दी जा रही है।

हैप्पी कार्ड बनवाने के बाद कोई भी साल भर में 1000 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है। इसे बनवाने के लिए आवेदक को महज 50 रुपये खर्च करने होंगे। बाकी का खर्च सरकार की ओर से होगा।

हैप्‍पी कार्ड के लाभ

हरियाणा राज्य में अंत्योदय परिवार के लोग यह कार्ड बनवायें और पूरे एक साल तक 1000 रुपये की फ्री यात्रा का लाभ लें। यह कार्ड हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में चलेगा। बता दें कि इस कार्ड के लिए लाभार्थी को 50 रुपये खर्च करने होंगे। बाकी के 109 रुपये और मेंटनेंस चार्ज 79 रुपये सरकार की ओर से दी जाएगी। इस योजना पर कुल 600 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

आसानी से बनवायें हैप्‍पी कार्ड

योजना का लाभ लेने वाले Happy Card बनवाने के लिये हरियाणा परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाकर कार्ड के लिए Online Apply करें । मालूम हो कि हैप्पी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आपके पास फैमिली आईडी होना चाहिए।

समस्या है तो यहां करें फोन

अगर आपको हैप्पी कार्ड बनवाने में कोई दिक्कत आती है या किसी तरह की शिकायत दर्ज करानी है तो आप हरियाणा परिवहन विभाग के नंबर 0172-2704014 या 9467008780 पर संपर्क कर सकते हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button