Harda News : श्रीमद् भागवत कथा के समापन में पहुंचे CM शिवराज, वीडी शर्मा और हितानंद

Harda News : CM शिवराज सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा भी उनके साथ थे। हरदा में हेलीपैड पर कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद दुर्गा दास उइके ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ललित बथोले, उज्जवल प्रदेश, हरदा
Harda News : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मंगलवार को हरदा पहुंचे। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा भी उनके साथ थे। हरदा में हेलीपैड पर कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद दुर्गा दास उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह ने मुख्यमंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

harda news 1 Harda News : श्रीमद् भागवत कथा के समापन में पहुंचे CM शिवराज, वीडी शर्मा और हितानंद

हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल द्वारा देश की जानी मानी कथा वाचिका जया किशोरी की सात दिवसीय भागवत कथा के समापन दिवस पर मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत हरदा में 133 कन्याओं का विवाह समारोह जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इन्दौर रोड़ स्थित कथा स्थल पहुँच कर नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया और उनके सफल वैवाहिक जीवन के लिये शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री हितानन्द शर्मा, कृषि मंत्री कमल पटेल, सांसद दुर्गा दास उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, कमिश्नर श्रीमन शुक्ला, पुलिस उपमहानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत, कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि परम पिता परमेश्वर को प्राप्त करने के लिये भक्ति मार्ग, ज्ञान मार्ग व कर्म मार्ग। उन्होने कहा कि यदि हम अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा व लगन से बिना किसी फल की इच्छा से इमानदारी से करें तो इस कर्म मार्ग के माध्यम से भी परम पिता परमेश्वर को प्राप्त कर सकते है।

उन्होने कहा कि चिकित्सक को मरीज का इलाज अच्छी तरह करना चाहिए तथा शिक्षक को बच्चों को पूरी इमानदारी से पढ़ाना चाहिए। सभी लोग अपना कर्तव्य बेहतर तरीके से करेंगे तो प्रदेश का विकास होगा और नागरिकों का कल्याण भी होगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों की भलाई के लिये कार्य कर अपना कर्तव्य पूरा कर रही है और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से समाज के सभी वर्गों लोग लाभान्वित हो रहे है।

मुख्यमंत्री ने सुनाया भजन

कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों ने मुख्यमंत्री चौहान से एक भजन गाने का अनुरोध किया, जिस पर उन्होने ‘‘राम नाम सुखदायी’’ व ‘‘हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे’’ भजन सुनाया, जिस का श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया और भजनों पर झूमते रहे। इस अवसर पर जिन नवदम्पत्तियों को मुख्यमंत्री चौहान ने मंच से नीचे उतर कर आशीर्वाद दिया।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button