Hariyana News: मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद हटाई गईं एएसपी, सैनी सरकार ने 90 अफसरों के किए तबादले

Hariyana News: हरियाणा के बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद अंबाला की एएसपी सृष्टि गुप्ता और एचसीएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहरावत का भी तबादला कर दिया गया है।

Hariyana news, उज्जवल प्रदेश, चंडीगढ़। हरियाणा के बिजली, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज की नाराजगी के बाद अंबाला की एएसपी सृष्टि गुप्ता और एचसीएस अधिकारी वीरेंद्र सिंह सहरावत का भी तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही सैनी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कुल 12 आईएएस और 67 एचसीएस अधिकारियों तथा 11 आईपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। यह बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

वीरेंद्र सहरावत को अंबाला से हटाकर एडिशनल लेबर कमिश्नर और हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड का सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर सीजी रजनीकांत को भी बदला गया है। उनके स्थान पर दुष्मांता कुमार बेहरा को तैनात किया गया है। विज ने आरोप लगाए थे कि अंबाला के कुछ अधिकारियों ने उन्हें चुनाव हराने के लिए साजिश की थी।
सरकार को पत्र लिख कर भी कुछ नहीं हुआ तो विज ने मुख्य मंत्री नायब सैनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। तबादला लिस्ट में भाजपा की राज्यसभा सांसद किरण चौधरी का फोन नहीं उठाने वाले एसडीएम का भी नाम है। बाढ़डा में तैनात एसडीएम सुरेश कुमार ने 2 सप्ताह पहले सांसद का फोन नहीं उठाया था। उस पर सांसद ने उनके कार्यालय पहुंचकर फटकार लगाई थी। अब बाढ़डा के एसडीएम सुरेश कुमार को रतिया भेजा गया है। उनके स्थान पर जगदीश चंद्र को बाढ़ड़ा का नया एसडीएम बनाया गया है। मंगलवार को ही हरियाणा भाजपा के प्रभारी डॉ. सतीश पूनिया ने अनिल विज के साथ मीटिंग की थी। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद ही फैसला लिया गया कि अंसतुष्ट नेताओं को राजी करके रखा जाए।

आईपीएस पंकज नैन की सीएमओ में एंट्री, और पावरफुल हुए

2007 बैच के आईपीएस पंकज नैन और पावरफुल हो गए हैं। उन्हें प्रमोशन पर सीएमओ का विशेष अधिकारी नियुक्त किया गया है। पहले वे तत्कालीन सीएम मनोहर लाल खट्टर के भी विशेष अधिकारी रह चुके हैं। अब सीएम नायब सिंह सैनी के सीएमओ में भी नैन की एंट्री हो गई है। हरियाणा सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह फेरबदल प्रशासनिक कार्यों को अधिक कुशल और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है। अधिकारियों की नई नियुक्तियों से विभिन्न विभागों में कामकाज को गति मिलेगी। यह प्रशासनिक फेरबदल राज्य की नौकरशाही में बड़े बदलाव का संकेत देता है, जिससे विभिन्न विभागों में प्रशासनिक प्रक्रिया को और मजबूत करने की उम्मीद है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया। वे समाचार का प्रबंधन करने, सामग्री तैयार करने और समय पर सटीक समाचार प्रसारण सुनिश्चित करने में माहिर हैं। वर्तमान घटनाओं की गहरी समझ और संपादकीय कौशल के साथ, उन्होंने समाचार उद्योग में महत्वपूर्ण स्थान हासिल किया है। उन्होंने राजनीति, व्यापार, संस्कृति और अंतर्राष्ट्रीय मामलों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में समाचार कवरेज एवं संपादन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button