हरियाणा सरकार दे रही है 500 रुपए में LPG Cylinder

LPG Cylinder : उज्जवला योजना का लाभ ले रहीं महिलाओं को हरियाणा सरकार भी राहत दे रही है। देश के कई राज्य 500 रुपए में तो वहीं भाजपा शासित राज्य 450 रुपए तक में गैस सिलेंडर महिलाओं को दे रहे हैं।

LPG Cylinder : उज्जवल प्रदेश डेस्क. उज्जवला योजना का लाभ ले रहीं महिलाओं को हरियाणा सरकार भी राहत दे रही है। देश के कई राज्य 500 रुपए में तो वहीं भाजपा शासित राज्य 450 रुपए तक में गैस सिलेंडर महिलाओं को दे रहे हैं। बता दें कि महिलाओं को केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) का फायदा दियाजा रहा है तो वहीं इसी के साथ ही राज्य सरकारें भी महिलाओं को सस्ती दर पर रसोई गैस सिलेंडर दे रही है।

उधर, कई राज्यों में 450 रुपए तो कहीं 500 रुपए तक में एलपीजी सिलेंडर महिलाओं को दिया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार की ओर से राज्य की महिलाओं के लिए हर घर-हर गृहिणी योजना 2025 शुरुआत की गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की महिलाओं को हर महीने 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिये किए जा रहे हैं।

योजना के लाभ के लिये 88,500 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया

हरियाणा में अब तक हर घर-हर गृहिणी योजना 2025 के तहत 88,500 महिलाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।सूत्रों की मानें तो इस योजना का फायदा लगभग 2.8 लाख महिलाओं को मिल सकता है। इसी तरह राज्य की जो महिलाएं 500 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर के लिए आवेदन करने की इच्छुक हैं वे इसके लिए आवेदन करने से पहले इस योजना के बारे में पूरी जानकारी जरूर कर लें ।

यह है हर घर-हर गृहिणी योजना 2025

हरियाणा सरकार की तरफ से प्रदेश की महिलाओं को सस्ती दर पर रसोई गैस सिलेंडर देने के उद्देश्य से हर घर हर गृहिणी योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत गांव और आर्थिक दृष्टि से कमजोर महिलाओं को मात्र 500 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है । इस योजना के अंतर्गत हर माह महिलाओं को एक सब्सिडी वाला सिलेंडर दिया जाएगा। इस तरह इस योजना के माध्यम से पात्र महिलाएं एक साल में उन्हें कुल 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर 500 रुपए प्रति सिलेंडर के हिसाब से दिया जाएगा।

योजना के लाभ के लिये बीपीएल कार्ड अनिवार्य है

राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर इस योजना का लाभ लेना है तो सरकारी गाइड लाइन को पूरा करना होगा तभी इस योजना के लिये आप पात्र होंगे। तो वहीं राज्य के जिन परिवारों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए तक है उन महिलाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत बीपीएल (BPL) परिवार और अंत्योदय परिवार (गुलाबी राशन कार्ड धारक) पात्र होंगे।

इस तरह करें करें हर घर गृहिणी योजना 2025 के लिये आवेदन

महिलायें अगर योजना का लाभ लेना चाहती हैं और वह हरियाणा राज्य के निवासी हैं उन्हें हर घर गृहिणी योजना के लिए आवेदन करना होगा। इसके लिए उन्हें अपने नजदीकी खाद्य आपूर्ति विभाग (Food Supplies Department) कार्यालय या विशेष शिविर में जाकर आवेदन करना होगा। योजना से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप अपने क्षेत्र के खाद्य आपूर्ति विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button