हरियाणा सरकार जल्द शुरू करेगी Lado Laxmi Yojana, हर महिला को मिलेंगे 2100 रुपए !

Lado Laxmi Yojana: केन्द्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें में भी महिलाओं पर पर मेहरबान हैं। इसी बीच हरियाणा की सरकार महिलाओं के लिये लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत उन्हें हर माह 2100 रुपए सरकार देगी।

Lado Laxmi Yojana: उज्जवल प्रदेश डेस्क. केन्द्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारें में भी महिलाओं पर पर मेहरबान हैं। इसी बीच हरियाणा की सरकार महिलाओं के लिये लाडो लक्ष्मी योजना शुरू करने जा रही है, जिसके तहत उन्हें हर माह 2100 रुपए सरकार देगी।

हरियाणा सरकार बजट में विशेष तौर पर किसानों, महिलाओं और युवाओं का खास ध्यान रखा है। बता दें कि यह हरियाणा के इतिहास का सबसे बड़ा बजट है। पहली बार हरियाणा में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट पेश किया गया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 2 लाख 5 हजार 17 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है, जो 2024–25 के संशोधित अनुमान से 13.70 प्रतिशत अधिक है। बजट की प्रमुख घोषणाओं में किसानों को एक लाख रुपए का ऋण बिना ब्याज दिया जाएगा।

लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने लाडो लक्ष्मी योजना जल्द ही राज्य में शुरू करने की बात कही है। इस योजना के लिये बजट आवंटित किया है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपये हर महीने आएंगे। हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए 5000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। हरियाणा में यह योजना जल्द शुरू की जाएगी। सीएम सैनी ने कहा कि हमने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक सहायता देने का वादा किया था।

महिलाओं की करेंगे मदद

लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाली राज्य की महिलाओं को राज्य सरकार हर महीने आर्थिक मदद करेगी। हालांकि अभी तक लाडो लक्ष्मी योजना का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। मगरआपको इस योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये अपने खाते में चाहिए तो कुछ तैयारियां अभी से करनी होंगी। लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ काम तुरंत ही कर लें ताकि योजना के लिए जैसे ही फॉर्म भरने शुरू हों तो आपको किसी तरह की दिक्कत न हो।

अंत्योदय सरल पोर्टल पर करना होगा पंजीयन

पात्र हितग्राहियों को हरियाणा सरकार के अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो अब लेटलतीफी न करें। इसके लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा और New User? Registration Here पर क्लिक करना होगा। इसमें अपना नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर डालने के साथ नया पासवर्ड बनाना है।

बीपीएल कार्ड अनिवार्य

योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही को हरियाणा राज्य का होना जरूरी है। की सालाना आय 1,80,000 रुपये से कम है तो आप गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी में आएंगी। हालांकि अगर आपने अभी तक बीपीएल कार्ड नहीं बनवाया है तो लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी। इसलिए ये काम तुरंत करवा लें।

बीपीएल में पंजीयन के लिए पहले आपको अंत्योदय सरल पोर्टल पर User ID और Password के जरिए लॉगिन करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई सारी जानकारी आपको भरकर Submit करनी होगी। सत्यापान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका बीपीएल कार्ड जारी हो जाएगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button