गुरुग्राम, फरीदाबाद सहित हरियाणा में पांच गुना बढ़ी पानी की दर, 1 अगस्त से भरना पड़ेगा ज्यादा बिल

चंडीगढ़
हरियाणा में पानी की कीमत पांच गुणा तक बढ़ गई हैं। सोमवार से घरों और उद्योगों में सप्लाई किए जाने वाले पानी के लिए उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसा देना होगा। हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण ने उद्योगों में थोक जलापूर्ति के लिए ढाई गुणा और घरेलू जलापूर्ति के लिए पांच गुणा तक दाम बढ़ाए हैं। हरियाणा में फिलहाल किसानों को राहत देते हुए सिंचाई पानी की कीमतों में कोई इजाफा नहीं किया गया है। अभी तक जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों में सप्लाई किए जाने वाले पेयजल के लिए 100 घन मीटर पानी के बदले 25 रुपये लिए जाते थे, जो अब 125 रुपये कर दिए गए हैं।

पानी के दाम में चार साल बाद यह बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले वर्ष 2018 में पानी की कीमतें बढ़ाई गईं थी। प्रदेश में 30 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं जो पानी के दाम बढ़ाने से प्रभावित होंगे। जल संसाधन प्राधिकरण का दावा है कि तर्कसंगत आधार पर पानी की दरों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पानी की बर्बादी को रोकने में मदद मिलेगी।

यह होंगी पानी की नई दरें
श्रेणी                        वर्तमान टैरिफ                  नया टैरिफ
पेयजल                     25 रुपये                        125 रुपये
ईंट भट्ठे                    1500 रुपये                     3750 रुपये
पेय और बोतलबंद पानी उद्योग 2000 रुपये         5000 रुपये
बिजली संयंत्र            1000 रुपये                      2500 रुपये
रेलवे और सेना          750 रुपये                       1875 रुपये
(नोट : कीमतें प्रति 100 घन मीटर पानी के लिए हैं।)

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button