HDB Financial Services IPO जून की इस तारीख से ओपन, इतने GMP के साथ मचेगी धूम?
HDB Financial Services IPO: 25 जून को एचडीएफसी बैंक की गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी HDB Finance Services का IPO खुलेगा और 27 जून को बंद हो जाएगा। एचडीएफसी बैंक 10,000 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) और इस IPO में 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर बेचेगा।

HDB Financial Services IPO: उज्जवल प्रदेश डेस्क. मुंबई. देश की दिग्गज नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services), जो एचडीएफसी बैंक की सब्सिडियरी है, अपना प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) 25 जून 2025 को लॉन्च करने जा रही है। यह IPO 27 जून 2025 को बंद होगा। निवेशकों के बीच इस IPO को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है, और इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) ₹103 तक पहुंच गया है।
PO का स्ट्रक्चर: ₹12,500 करोड़ का इश्यू
HDB Financial Services IPO करीब ₹12,500 करोड़ का होगा, जिसमें से निम्नलिखित डीटेल शामिल होंगे:
- नई इक्विटी शेयरों की घोषणा लगभग ₹2,500 करोड़
- ₹10,000 करोड़ रुपये के शेयर एचडीएफसी बैंक द्वारा Offer for Sale (OFS) के तहत बेचे जाएंगे
इस समय एचडीएफसी बैंक की HDB फाइनेंशियल में 94.3% हिस्सेदारी है। IPO में कंपनी ने अपने कर्मचारियों और एचडीएफसी बैंक के पात्र शेयरधारकों के लिए एक हिस्सा रिजर्व रखा है।
इस समय एचडीएफसी बैंक की HDB फाइनेंशियल में 94.3% हिस्सेदारी है। IPO में कंपनी ने अपने कर्मचारियों और एचडीएफसी बैंक के पात्र शेयरधारकों के लिए एक हिस्सा रिजर्व रखा है।
कंपनी प्रोफाइल: ब्रांच नेटवर्क और फाइनेंशियल स्टेटस
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज (HDB Financial Services IPO) का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। इसके पास:
1,680 ब्रांचों का मजबूत नेटवर्क है। कंपनी का AUM पोर्टफोलियो विविधतापूर्ण है जिसमें रिटेल और SME फाइनेंसिंग प्रमुख हैं
- मुख्य लोन सेगमेंट में
- ऑटो फाइनेंसिंग, संपत्ति पर सिक्योर्ड लोन
का सबसे अधिक योगदान है। कंपनी की फाइनेंशियल परफॉर्मेंस भी मजबूत रही है। मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी ने ₹5.3 बिलियन का लाभ ₹26.2 अरब रुपये का कुल रेवेन्यू रहा। कुल लोन पोर्टफोलियो ₹1.07 लाख करोड़ पर पहुंच गया
GMP और लिस्टिंग की टाइमलाइन
- शेयर वितरण 30 जून, 2025 तक पूरा हो सकता है।
- रिफंड और शेयर 1 जुलाई, 2025 को डीमैट खाते में भेजे जाएंगे।
- एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर 2 जुलाई, 2025 को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होने की संभावना है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, HDB Financial Services IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम ₹103 चल रहा है, जो कि लिस्टिंग के नजदीक आते-आते और भी बढ़ सकता है या घट सकता है।