Health Insurance: अब 65 साल से अधिक उम्र वाले भी ले सकेंगे नई पॉलिसी

IRDAI Change Health Insurance Rule: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से संबंधित नियमों में बीमा नियामक इरडाई ने बदलाव किया है। पॉलिसी खरीदने की 65 वर्ष की आयु सीमा को हटा दिया है।

IRDAI Change Health Insurance Rule: यदि आपके माता-पिता की उम्र 65 साल से अधिक है और आप उनके लिए स्वास्थ्य बीमा लेना की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, बीमा नियामक इरडाई ने हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने से संबंधित नियमों में बदलाव किया है। पॉलिसी खरीदने की 65 वर्ष की आयु सीमा को हटा दिया है। इससे पहले 65 साल की उम्र तक ही नई हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ मिलता था।

स्वास्थ्य बीमा को लेकर IRDAI का एलान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने पर आयु प्रतिबंध को खत्म करके इरडाई का लक्ष्य समावेशी और सुलभ स्वास्थ्य पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है, जो मेडिकल खर्चों के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह नियम 1 अप्रैल से लागू हो गया है। यानी अब किसी भी उम्र का व्यक्ति नई बीमा पॉलिसी खरीद सकता है।

बीमा कंपनियों को निर्देश

इरडाई ने अधिकतम आयु सीमा को समाप्त करते हुए कहा कि बीमा कंपनियां सुनिश्चित करें कि उनके पास सभी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस उपलब्ध हो। रेग्युलेटर ने हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर्स को वरिष्ठ नागरिकों के हिसाब से बीमा पॉलिसी लाने और क्लेम व शिकायतों को निपटने के लिए चैनल स्थापित करने को कहा है।

ALSO READ

इरडाई ने सर्कुलर में बीमा कंपनियों को पहले से किसी चिकित्सीय स्थिति वाले व्यक्तियों को बीमा पॉलिसी देने का आदेश दिया है। इसमें कैंसर, हार्ट और एड्स जैसी बीमारियों वाले मरीजों को पॉलीसी जारी करने से मना नहीं किया जा सकता है। साथ ही हेल्थ इंश्योरेंस वेटिंग पीरियड को 48 महीने से घटाकर 36 महीने कर दिया है।

सर्कुलर में कहा गया कि आयुष इलाज कवरेज पर सीमा नहीं है। आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी और होम्योपैथी के तहत उपचार में बिना किसी सीमा के बीमा का कवरेज मिलेगा। इरडाई ने कहा कि बीमा कंपनी यह सुनिश्चित करें कि वे सभी आयु वर्ग की जरूरतों को पूरा करने के लिए हेल्थ इंश्योरेंस प्रोजक्ट लेकर आएं।

Viral Video: लग्जरी कार में लगा दिए ठेले का पहिए, देखें वीडियो…

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button