HeraPheri 3 : संजय दत्त निभायेंगे अंधे डॉन का किरदार

HeraPheri 3 : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हेराफेरी 3 में अंधे डॉन का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी 'हेरा फेरी 3' में नजर आयेगी। हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की भी एंट्री हो गई है।

HeraPheri 3 : मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त हेराफेरी 3 में अंधे डॉन का किरदार निभाते नजर आयेंगे। अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की तिकड़ी ‘हेरा फेरी 3’ में नजर आयेगी। हेरा फेरी 3 में संजय दत्त की भी एंट्री हो गई है। बताया जा रहा है कि फिल्म में संजय नेगेटिव रोल में नजर आने वाले है।

संजय दत्त ने बताया है कि वह हेराफेरी 3 में अंधे डॉन का किरदार निभाते नजर आयेंगे। उन्होने बताया कि इस साल के अंत में वह ‘हेरा फेरी 3’ की शूटिंग शुरू कर देंगे। बताया जा रहा है कि संजय दत्त का रोल हेराफेरी 3 महत्वपूर्ण है। कुछ वैसा ही जैसा फिरोज खान ने ‘वेलकम’ में डॉन का किरदार निभाया था।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button