Hero No 1 Sequel: सारा अली खान और टाइगर श्रॉफ बनेगी जोड़ी

Sara Ali Khan and Tiger Shroff in No 1 Sequel: बॉलीवुड (Bollywood) से खबरें आ रही है कि सुपरहिट फिल्म 'हीरो नंबर 1' (Hero No 1) का सीक्वल बनने जा रहा है और इस सुपरहिट फिल्म में गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था।

Sara Ali Khan and Tiger Shroff in No 1 Sequel: बॉलीवुड (Bollywood) से खबरें आ रही है कि सुपरहिट फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ (Hero No 1) का सीक्वल बनने जा रहा है और इस सुपरहिट फिल्म में गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) की जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था। वहीं अब इस फिल्म की सीक्वल में जानकारी के अनुसार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) को लेने की प्लानिंग की जा रही है।

पिछले कई सालों से फिल्म मेकर्स सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल बनाने में लगे हुए हैं और दर्शकों द्वारा कई फिल्मों के सीक्वल को काफी पसंद किया गया है। वहीं दूसरी ओर कई फिल्में बॉक्स आॅफिस (Box Office) पर फ्लॉप भी हुई हैं। अभी जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उसके मुताबिक साल 1997 में आई हीरो नंबर 1 के सीक्वल की बनने की खबरें आ रही हैं। वहीं मेकर्स ने इस फिल्म के सीक्वल के लिए बॉलीवुड की फ्रेश जोड़ी को कास्ट करने का विचार कर लिया है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर ‘हीरो नंबर 1’ के सीक्वल में टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान की नई जोड़ी दिखाई दे सकती है। अभी तक इस फिल्म के सीक्वल और टाइगर श्रॉफ-सारा अली खान की कास्टिंग को लेकर मेकर्स ने कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है। टाइगर श्रॉफ और सारा अली खान के फैन्स दोनों को एक साथ फिल्म के सीक्वल में बड़े परदे पर देखना चाहते हैं।

आने वाले दिनों में टाइगर श्रॉफ को अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में देखा जाएगा। टाइगर श्रॉफ के पास विकास बहल के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘गणपत पार्ट 1’ भी है, जिसकी शूटिंग में अभी वह व्यस्त है। वहीं दूसरी ओर सारा अली खान को आखिरी बार विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में देखा गया था। इस फिल्म ने बॉक्स आॅफिस पर अच्छी-खासी कमाई की थी।

National News : नन्हे कानव की जिंदगी बचाने उठे लाखों मदद के हाथ, लगा 10.5 करोड़ का इंजेक्शन

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button