फंकी डिजाइन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पॉवरफुल इंजन के साथ मात्र 81 हजार में मिल रहा Hero Xoom Combat Edition स्कूटर

Hero Xoom Combat Edition: हीरो मोटो कॉर्प की ओर से 110 सीसी स्कूटर सेगमेंट के अंदर प्रबल दावेदार के रूप में जूम स्कूटर पेश किया है। इंडियन मार्केट में 2 साल से मौजूद इस स्कूटर को जून 2024 में कॉम्बेट एडिशन के साथ पेश किया गया था।

Hero Xoom Combat Edition: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. हीरो मोटो कॉर्प की ओर से 110 सीसी स्कूटर सेगमेंट के अंदर प्रबल दावेदार के रूप में जूम स्कूटर पेश किया है। इंडियन मार्केट में 2 साल से मौजूद इस स्कूटर को जून 2024 में कॉम्बेट एडिशन के साथ पेश किया गया था। पिछले दो सालों में इसने बाजार में अपनी अलग ही पहचान बना ली है।

कॉस्मेटिक चेंज दिए गए हैं इस एडिशन में

Hero Xoom Combat Edition Utility
फंकी डिजाइन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पॉवरफुल इंजन के साथ मात्र 81 हजार में मिल रहा Hero Xoom Combat Edition स्कूटर

ZX वेरिएंट पर आधारित इस एडिशन में कॉस्मेटिक चेंज दिए गए हैं। इस 110cc टेकी स्कूटर को राइड करना अपने आप में एक फन है। हीरो जूम कॉम्बेट एडिशन (Hero Xoom Combat Edition) से आप डेली कम्यूटिंग को बहुत आसान बना सकते हैं। इसे हैंडल करना बहुत आसान है और क्रूजिंग के साथ कॉर्नरिंग के दौरान यह आपको बेहतर कॉन्फिडेंस प्रदान करता है।

I3S तकनीक की मदद से फ्यूल की बचत भी

Hero Xoom Combat Edition Tech फंकी डिजाइन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पॉवरफुल इंजन के साथ मात्र 81 हजार में मिल रहा Hero Xoom Combat Edition स्कूटर

सिटी राइड के दौरान रेड लाइट मिलने पर हीरो जूम कॉम्बेट एडिशन कंपनी (Hero Xoom Combat Edition) की आई3एस तकनीक की मदद से फ्यूल की बचत भी करता है। इस स्कूटर में लाइट के साथ बेहतरीन बूट स्पेस मिलता है, जहां आप आराम से एक हाफ फेस हेलमेट या छोटा-मोटा सामान रख सकते हैं। इसके अलावा स्कूटर में एक हुक के साथ सामने की ओर दो छोटे-छोटे बॉक्स मिल जाते हैं, जिनमें वॉलेट और वाटर बॉटल जैसी चीजें आसानी से रख जाएंगी।

कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया Hero Xoom Combat Edition में

Hero Xoom Combat Edition Wheel

कॉम्बेट एडिशन में कोई मैकेनिकल चेंज नहीं किया गया है। इसे स्टैंडर्ड मॉडल के समान 110.9 सीसी इंजन मिलता है, जो 8.05 बीपीएच और 8.7 एनएम टार्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है। ये मात्र 9.35 सेकेंड में 0-60 किमी/घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। हम इसे 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक भगा सके और इसका रियर वर्ल्ड माइलेज 45 किलोमीटर प्रति लीटर के आस-पास है।

फंकी डिजाइन के साथ स्पोर्टी स्टाइल

Hero Xoom Combat Edition Style फंकी डिजाइन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पॉवरफुल इंजन के साथ मात्र 81 हजार में मिल रहा Hero Xoom Combat Edition स्कूटर

फंकी डिजाइन के साथ आने वाली यह स्पोर्टी-स्टाइल स्कूटर युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसको स्लीक कट डिजाइन के साथ स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग बनाने के लिए शानदार ग्राफिक्स दिए गए हैं। कंपनी इसे ग्रे पेंट स्कीम में पेश करती है।

जूम कॉम्बेट एडिशन है फाइटर जेट से इंस्पायर्ड

Hero Xoom Combat Edition Light फंकी डिजाइन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और पॉवरफुल इंजन के साथ मात्र 81 हजार में मिल रहा Hero Xoom Combat Edition स्कूटर

फाइटर जेट से इंस्पायर्ड जूम कॉम्बेट एडिशन को आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक मिलता है। साथ ही इसके साइड में जूम की बैजिंग के साथ एक्सटेक का स्टिकर भी लगाया गया है। इसके हैंडलबार पर बड़ा और उभरा हुआ कॉम्बेट एडिशन बैज मिलता है।

फीचर्स के मामले में काफी एडवांस है हीरो जूम का कॉम्बेट एडिशन

Hero Xoom Combat Edition फीचर्स के मामले में काफी एडवांस है। इसे ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल कंसोल दिया गया है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ कॉल और एसएमएस अलर्ट प्रदान करता है। साथ ही यह यूएसबी चार्जर, एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप के साथ कॉर्नरिंग लाइट्स और आई3एस तकनीक से लैस है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button