सबसे ज्यादा Traffic Rules तोड़े जाने वाला हाईवे, बनाया रिकॉर्ड
Traffic Rule Violation: ट्रैफिक के रूल तोड़ना भारत में कोई नई बात नहीं है, लेकिन एक हाईवे पर लोगों ने नियम तोड़ने का रिकॉर्ड ही बना दिया। इस हाईवे पर रोजाना औसतन 1,200 लोगों ने ट्रैफिक नियम को अनदेखा दिया।

Traffic Rule Violation: उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. भारत देश में ट्रैफिक रूल को तोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है यहां अक्सर लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं और यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं लेकिन एक नेशनल हाईवे ऐसा भी है जिसमें लोगों ने इतनी बार यातायात नियमों को तोड़ा है कि यह एक रिकॉर्ड के रूप में दर्ज हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक इस हाईवे की लंबाई 119 किलोमीटर है और इस हाइवे पर रोजाना लगभग 1200 लोगों द्वारा ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन किया जाता है।
कर्नाटक गृह मंत्रालय के अनुसार | Traffic Rule Violation
यह आंकड़ा कर्नाटक के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है, और बताया गया है कि इस हाईवे में रोजाना 1200 बार ट्रैफिक नियमों को तोड़ा जाता है जो की एक रिकॉर्ड बन गया है।
बेंगलुरु मैसूर हाईवे
कर्नाटक सरकार के बताएं जानकारी के अनुसार यह हाईवे बेंगलुरु मैसूर हाईवे है जिस पर लगे कैमरे ने 3 साल में रोजाना लगभग 1200 बार ट्रैफिक रूल को तोड़ने का रिकॉर्ड दर्ज किया है। इस हाईवे की एक और खास बात है कि यह हाईवे 10 लेन का बना हुआ है। एक और खास बात जो कर्नाटक गवर्नमेंट ने बताई की हाईवे पर लगे इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के कैमरे ने 2022 से 24 के बीच 13 लाख यातायात उल्लंघन के मामले कैप्चर किए हैं।
Also Read: Health Tips: सर्दियों में पानी पीने का सही तरीका क्या है, ठंडा, गुनगुना या गर्म?
लगा करोड़ का जुर्माना | Traffic Rule Violation
आपको लग रहा होगा कि ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने पर क्या ही हुआ होगा पर ऐसी बात नहीं है वहां लगे इंटेलीजेंट ट्रैफिक कैमरो ने ट्रैफिक रूल को तोड़ने वाले वाहन चालकों पर करीब 90 करोड रुपए का जुर्माना भी लगाया है हालांकि अब तक केवल चार करोड रुपए की ही वसूली हो पाई है। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने में सरकारी अधिकारी भी पीछे नहीं है साल 2024 में ही अधिकारियों ने चार लाख बार ट्रैफिक रूल को तोड़ा जिस पर 24 करोड रुपए जुर्माना लगाया गया। हालांकि इसमें भी केवल एक करोड रुपए की ही वसूली हो पाई है।
ट्रैफिक रूल तोड़ने में कौन-कौन है शामिल
ट्रैफिक नियमों को तोड़ने में सबसे ज्यादा कर चालक हैं जिन्होंने वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं पहना था जिनकी संख्या लगभग 7 लाख है। इसका मतलब यह है कि आधे से ज्यादा मामले कर चालकों के ही आते हैं। इसके साथ ही ओवर स्पीडिंग और ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग इन सभी कारणों से पिछले तीन वर्षों में कल 13 लाख मामले दर्ज किए गये।
Also Read: BJP Jila Adhyaksh List : रमेश ठाकुर बने रायपुर जिला शहर अध्यक्ष, जानें अध्यक्षों की लिस्ट
ITMS कैमरे से निगरानी
यातायात नियमों के उल्लंघन पर कर्नाटक सरकार द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस ITMS कैमरे से निगरानी करना शुरू कर दिया है। हाईवे पर लगभग ऐसे 12 स्पेशल कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरा की खास बात यह है कि यह केवल उन्हें वाहनों की तस्वीर खींचते हैं जिन्होंने यातायात नियमों का उल्लंघन किया है तस्वीर खींचते ही यह वहां के रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके वाहन मालिक को तुरंत मैसेज भेजते हैं जिसमें यातायात उल्लंघन व जुर्माना राशि की जानकारी होती है। हालांकि कई बार ऐसा भी होता है कि इन कैमरा से गलतियां हो जाती हैं और जुर्माना सही व्यक्ति पर नहीं लग पाती जिसका निराकरण किया जा रहा है।