HMPV Virus: कोरोना के बाद चीन में एक और नया वायरस, जानें क्या है मामला

HMPV Virus: कोरोना वायरस (Corona Virus) की तरह ही चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो (HMPV) नाम के वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। यह वायरस चीन में तेजी से फैल रहा है।

HMPV Virus: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. साल 2020 में चीन के शहर वुहान की लैब से कोरोना वायरस (Corona Virus) का संक्रमण पूरे विश्व में फैला था इसे भुला पाना नामुमकिन है, क्योंकि इस वायरल की वजह से लाखों लोगों की जान गई थी। कोरोना वायरस (Corona Virus) की तरह ही चीन में ह्यूमन मेटान्यूमो (HMPV) नाम के वायरस का प्रकोप छाया हुआ है। यह वायरस चीन में तेजी से फैल रहा है।

चीन के सभी अस्पतालों में मरीजों की संख्या काफी बढ़ती जा रही है और काफी तादात में लोगों की जिंदगी भी जा रही हैं। इस बीच यह सवाल उठ रहा है कि क्या एचएमपीवी वायरस (HMPV Virus) पूरी दुनिया में फैल सकता है? भारत स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इस वायरस पर हमारी नजर बनी हुई है भारतीयों को इस पर चिंता करने की आवश्यकता नहीं है।

भारत को डरने की जरूरत?

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कहा गया कि चाइना के ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से होने वाली बीमारी पर नजर रख रही है। फ़िलहाल वायरस के फैलने में कोई वृद्धि नहीं देखी गई है। यह वायरस सर्दियों में उत्पन्न होने वाली अन्य वायरस की तरह ही है, जो कि बच्चों व बूढ़ों में बुखार के लक्षण पैदा कर सकता है।

Also Read: Elon Musk की Starlink को भारत में झटका, सुरक्षा चिंताओं के कारण लॉन्च पर संशय

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि सर्दियों के दौरान मौसम ठंडा और शरीर में रोक प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है और सांस के जरिए रहने वाले वायरस से बिमारियों को खतरा बढ़ जाता है, इन सबको देखते हुए पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहते हैं।

कैसे फैलता है HMPV

कोरोना वायरस की तरह ही HMPV भी खासने और छींकने से फैलता है। संक्रमित व्यक्ति की संपर्क में आने पर भी यह बीमारी हो सकती है। लगभग 5 दिनों में इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं।

Also Read: Education Loan लेने से पहले इन जरूरी बातों पर करें गौर, कर्ज के जाल से बचें

कई चिकित्सकों का मानना है कि यह वायरस हमारी शरीर में पहले से ही मौजूद है लेकिन अत्यधिक ठंड की वजह से यह कुछ ज्यादा ही सक्रिय अवस्था में आ जाता है, जिससे लोगों को फीवर आदि की समस्या होने लगती है। इसलिए इसके कारण ज्यादा दहशत में आने की आवश्यकता नहीं है।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMVP) का सच

HMVP वायरस की संरचना लगभग कोरोना के जैसे ही लगती है। जिस प्रकार कोरोना वायरस से हमें सर्दी जुखाम जैसे लक्षण दिखाई देते थे उसी प्रकार इस वायरस में भी सर्दी आदि के लक्षण दिखाई देते हैं। यह वायरस, रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी वाले लोग जैसे बच्चे व बूढ़े व्यक्तियों को अपनी चपेट में ले रहा है। जिसे लोगों को सर्दी, खासी, बुखार व नाक बंद जैसी समस्याएं हो रही है।

अब अनमैरिड कपल्स को OYO नहीं देगा ROOM, नियम लागू

Related Articles

Back to top button