OLA को टक्कर देने Honda Activa Electric और QC 1
Honda Activa Electric: OLA की Electric Two Wheelers को टक्कर देने के लिए Honda Motorcycle & Scooter India ने अपनी दो जबर्दस्त ईवी को बाजार में उतार दिया है।
Honda Activa Electric: उज्जवल प्रदेश डेस्क, नई दिल्ली. ओला (OLA) की इलेक्ट्रिक टूव्हीलर्स (Electric Two Wheelers) को टक्कर देने के लिए होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने अपनी दो जबर्दस्त ईवी को बाजार में उतार दिया है। होंडा की इन दोनों ईवी एक्टिवी-ई (Activa Electric) और क्यूसी1 (QC 1) की बुकिंग शुरू कर दी गई है। कंपनी ने दोनों ईवी को नवंबर-2024 में भारत में पेश किया था।
एक्सपो में घोषित की जाएंगी इनकी कीमतें | Prices Announced EXPO
ये कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर (Electric Two Wheelers) हैं। आप 1,000 रुपए की टोकन राशि पर इनकी बुकिंग करा सकते हैं। एक्टिवा इलेक्ट्रिक (Activa Electric) को बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में चुनिंदा डीलरशिप पर बुक किया जा सकता है, जबकि क्यूसी1 (QC 1) दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद और चंडीगढ़ में बुकिंग के लिए उपलब्ध है। दोनों मॉडल्स की कीमत इस महीने ग्लोबल एक्सपो (Global Expo) में घोषित होगी, जबकि डिलीवरी फरवरी में शुरू होगी। दोनों ईवी ओला एस1 रेंज को टक्कर देंगी।
Also Read: Automobile: 2025 में धमाका मचाएंगी ये कारें, 3 जनवरी से शुरू होगी Kia की बुकिंग
स्वेपेबल बैटरी मिलेगी होंडा एक्टिवा-ई में | Swappable Battery in Honda Activa-E
एक्टिवा-ई (Activa-E) में स्वेपेबल बैटरी और क्यूसी 1 (QC 1) में फिक्स्ड बैटरी (Fixed Battery) पैक ऑप्शन मिलेगा। कंपनी का दावा है कि एक्टिवा-ई (Activa-E) 80 किमी की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है और एक बार फुल चार्ज करने पर 102 किमी तक चलेगी। वहीं, क्यूसी 1 (QC 1) में फुल चार्ज पर 80 किमी की रेंज और 50 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलेगी।
3 साल या 50,000 किमी की वारंटी | 3 years & 50,000 KM Warranty
होंडा 3 साल/50,000 किमी की वारंटी, तीन मुफ्त सर्विस और कॉम्प्लिमेंट्री रोडसाइड असिस्टेंस दे रही है। ये वारंटी ऑफर शुरूआती एक साल में ईवी खरीदने वालों के लिए ही उपलब्ध रहेगी।
5 कलर ऑप्शन के साथ | 5 Color Options
दोनों ईवी में 5 कलर ऑप्शन मिलेंगे। जिसमें पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, मैट फोगी सिल्वर मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल शैलो ब्लू शामिल हैं। होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक और क्यूसी 1 एक एडवांस्ड और अट्रेक्टिव डिजाइन वाली ईवी है। दोनों ईवी का डिजाइन एक जैसा ही है, सिर्फ क्यूसी 1 के रियर व्हील में हब मोटर दी गई है। वहीं, एक्टिवा-ई के रियर व्हील के साइड में इलेक्ट्रिक मोटर लगी है।
Also Read: Bharat Mobility Global Expo में जलवा बिखेरेंगे लग्जरी बस से लेकर पॉवरफुल ट्रक तक
फ्रंट एप्रन में एलईडी हेडलैंप | LED Headlamps Front Apron
दोनों ईवी के फ्रंट एप्रन में एलईडी हेडलैंप दिया गया है, जो टर्न इंडिकेटर्स और स्लीक एलईडी डीआरएल के साथ इंडीकेटेड है। बॉडीवर्क शाइनी है, जिसमें कर्व्ड और सीधी लाइनों का मिक्सअप दिया गया है।
मात्र 7.3 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड
एक्टिवा-ई में परफॉर्मेंस के लिए रियर व्हील के साइड में माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 8 एचपी की पॉवर और 22 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर सिर्फ 7.3 सेकेंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है।
इनबिल्ट GPS नेविगेशन के साथ 7 इंच की TFT स्क्रीन
एक्टिवा ई में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक कंट्रोल, इनबिल्ट जीपीएस नेविगेशन, डे और नाइट मोड के साथ 7 इंच की टीएफटी स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा आईसीई एक्टिवी की तरह स्मार्ट की सिस्टम, यूएसबी सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट और हुक दिया गया है। दूसरी ओर, क्यूसी 1 एक 5.0-इंच एलसीडी डिस्प्ले, एक यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और एक 26-लीटर अंडर-सीट स्टोरेज के साथ आता है।
तीन राइडिंग मोड के साथ दो 1.5 KWH स्वैपेबल बैटरी
इसमें तीन राइडिंग मोड- इको, स्टैंडर्ड और स्पोर्ट दिए गए हैं। एक्टिवा-ई 3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ पेश की गई है। इसमें दो 1.5 केडब्ल्यूएच स्वैपेबल बैटरी लगी हैं। कंपनी का दावा है कि ई-स्कूटर एक बार चार्ज करने पर 102 किलोमीटर चलेगी।
QC 1 में है रियर व्हील में माउंटेड BLDC हब मोटर
वहीं, क्यूसी1 में रियर व्हील में माउंटेड बीएलडीसी हब मोटर दी गई है, जो 2.4 एचपी की पावर और 77 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 0-40 किमी/घंटे की स्पीड सिर्फ 9.7 सेकेंड में हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 50 किमी प्रति घंटे है। इसमें दो राइडिंग मोड- स्टैंडर्ड और इको मिलेंगे।
बैटरी एज A सर्विस प्रोग्राम भी मिलेगा
क्यूसी 1 में मोटर को पावर देने के लिए 1.5 केडब्ल्यूएच की फिक्स्ड बैटरी दी गई है, जिसे फुल चार्ज करने पर 80 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसके साथ एक होम चार्जर दिया जाएगा, जिससे बैटरी को 6:50 घंटे में फुल चार्ज और 4:30 घंटे में 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
MG की तरह होंडा भी पेश करेगी बैटरी रेंटल प्रोग्राम
होंडा की इन दोनों ईवी के साथ बैटरी एज ए सर्विस प्रोग्राम भी मिलेगा। कंपनी जल्द ही दोनों ईवी के साथ कार मैन्युफैक्चर एमजी मोटर इंडिया की तरह बैटरी एज ए सर्विस (इअअर) भी पेश करेगी। यह एक बैटरी रेंटल प्रोग्राम है। इसके तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर उसकी कीमत में बैटरी पैक की कीमत शामिल नहीं होती है।
इसकी जगह बैटरी के इस्तेमाल के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे। यानी आप गाड़ी जितने किलोमीटर चलाओगे उस हिसाब से बैटरी की कॉस्ट रेंटल फीस के तौर पर वसूली जाएगी, जो हर महीने आपको ईएमआई के तौर पर देनी होगी। मगर आपको बैटरी चार्ज करने के अलग से पैसे देने होंगे। दोनों ईवी को शुरूआत में बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई में होंडा इी शोरूम से बेचा जाएगा।
12-इंच के अलॉय व्हील
दोनों ईवी में आगे-पीछे दोनों तरफ 12-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। होंडा एक्टिवा-ई और क्यूसी1 में कंफर्ट राइडिंग के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए एक्टिवा-ई में 160 एमएम फ्रंट डिस्क और पीछे की तरफ 130 एमएम ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है, जबकि क्यूसी 1 के फ्रंट व्हील में 130 एमएम और रियर व्हील में 110 एमएम के ड्रम ब्रेक मिलेंगे।