नैनीताल में पर्यटकों की भारी भीड़, सड़क पर बितानी पड़ रही रात

Nainital के सरोवर नगरी में शनिवार को पर्यटकों की भीड़ से पैक हो गया। देर रात तक कई पर्यटकों को ठिकाना नहीं मिला तो सड़क पर ही रात बिताई।

Nainital: उज्जवल प्रदेश, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल (Nainital) में शनिवार को पर्यटकों (Tourists) की भारी (Huge) भीड़ (crowd) से पैक हो गया। देर रात (Night) तक कई पर्यटकों को जब कहीं ठिकाना नहीं मिला तो उन्होंने सड़क (On Road) पर ही रात बिताने (Spend) का फैसला लिया। पर्यटकों की भीड़ बढ़ने की वजह वीकेंड और रविवार को कैंचीधाम का स्थापना दिवस बताया जा रहा है। शनिवार को शहर में करीब 15-20 हजार पर्यटक पहुंचे हैं।

शनिवार रात को स्थिति यह हो गई कि होटलों और गेस्ट हाउसों में कमरे खाली नहीं बचे। कई पर्यटक सड़कों के किनारे लगी बेंच में सुस्ताते नजर आए। कुछ नैनी झील के किनारे बने बैंच या टीन शेड में सामान के साथ बैठे दिखे। छोटे बच्चे भी मुश्किल से जूझते नजर आए। तल्लीताल डांठ पर गांधी प्रतिमा के पास बने चबूतरे पर कई पर्यटक सामान और बच्चों के साथ रातभर बैठे रहे।

दिल्ली से आए पर्यटक राहुल वर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह 11 बजे नैनीताल पहुंचे। शाम हो गई है, लेकिन कोई कमरा नहीं मिला। 8-10 होटल खंगाल चुके हैं। बच्चे थक गए हैं, ऐसे में वे फिलहाल सड़क किनारे ही बैठ गए। लखनऊ की कविता मिश्रा ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग में दिखा रहा था कि कुछ कमरे खाली हैं, लेकिन यहां आकर पता चला कि सब पैक है। अब सोच रहे हैं कि कहीं आसपास के गांव में रुकने की कोशिश करें।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button