इंडियन थ्री-व्हीलर मार्केट में महिंद्रा का दबदबा कम करने की तैयारी में Hyundai
Hyundai Motor India एक नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (Electric 3-Wheeler) विकसित करने के लिए टीवीएस मोटर (TVS Motors) के साथ टेक्निकल कोलैबोरेशन के लिए बातचीत कर रही है।

Hyundai: उज्जवल प्रदेश डेस्क. हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) एक नया इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर (Electric 3-Wheeler) विकसित करने के लिए टीवीएस मोटर (TVS Motors) के साथ टेक्निकल कोलैबोरेशन के लिए बातचीत कर रही है। लास्ट-माइल मोबिलिटी मार्केट में प्रवेश करने से हुंडई को भारत के तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट, खासकर थ्री-व्हीलर मार्केट में पैर जमाने का मौका मिल सकता है।
TVS के साथ मिलकर बढ़ते लास्ट-माइल मोबिलिटी बाजार में होगी Hyundai की एंट्री
इस बाजार में अभी महिंद्रा की सबसे बड़ी हिस्सेदारी है। बजाज ऑटो (Bajaj Auto), ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) जैसी अन्य प्रमुख कंपनियां भी इस लगातार बढ़ते इस थ्री व्हीलर सेक्टर (3-Wheeler Sector) पर नजरें टिकाए हुए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, व्हीकल की मैन्युफैक्चरिंग को टीवीएस संभालेगी, जबकि हुंडई इसकी डिजाइन और इंजीनियरिंग को देखेगी। यह कोलैबोरेशन भारत के बढ़ते लास्ट-माइल मोबिलिटी बाजार में हुंडई की एंट्री होगा।
लोकल लेवल पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाएगी TVS
संभावित साझेदारी में टीवीएस एक कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरिंग एग्रीमेंट के तहत लोकल लेवल पर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर बनाएगी। हुंडई के माइक्रो-मोबिलिटी व्हीकल आर्किटेक्चर को भी टीवीएस के साथ साझा किया जा सकता है, ठीक उसी तरह जैसे टीवीएस ने जर्मन ऑटोमेकर बीएमडब्ल्यू के साथ अपनी साझेदारी के माध्यम से बीएमडब्ल्यू के आर्किटेक्चर तक पहुंच बनाई है।
Also Read: BSNL 15 जनवरी से बंद कर देगा अपनी 3G सेवाएं
हुंडई, भारत में अपने ऐप-बेस्ड प्लेटफॉर्म ‘शक्ले’को भी पेश कर सकती है। ‘शक्ले’ एक डिमांड रिस्पॉन्सिव राइड-पूलिंग सर्विस है। इसे हुंडई मोटर ग्रुप ने 2021 में दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया था। हुंडई की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) रिसर्च लैब द्वारा विकसित इस प्लेटफॉर्म का उद्देश्य रियल टाइम डिमांड के आधार पर फ्लेक्सिबल रूटिंग की पेशकश करके लोकल ट्रांसपोर्टेशन चुनौतियों का समाधान करना है।