आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, भारत के मुकाबले इन दो टीमों से

नई दिल्ली
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 10 से 19 अक्टूबर के बीच कुल 15 वॉर्म-अप मैच खेले जाने हैं। भारत को इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से भिड़ना होगा। भारत का पहला वॉर्म-अप मैच 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से है और फिर 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से। जो टीमें सुपर 12 राउंड में डायरेक्ट पहुंच रही हैं, उनके वॉर्म-अप मैच 17 से 19 अक्टूबर के बीच होंगे, वहीं फर्स्ट राउंड की टीमों के लिए वॉर्म-अप मैच 10 से 13 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज, यूएई, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, नामीबिया, आयरलैंड टीमें पहले राउंड में खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश डायरेक्ट सुपर-12 में खेलेंगी।

भारत को अपने दोनों वॉर्म-अप मैच गाबा मैदान पर खेलने हैं, पहला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 अक्टूबर को और दूसरा 19 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ। पाकिस्तान को अपने प्रैक्टिस मैच 17 और 19 अक्टूबर को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने हैं।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button