IFFCO Recruitment 2025: एग्रीकल्चर ग्रेजुएट अब पा सकते हैं सरकारी नौकरी, ऐसे करें आवेदन
IFFCO Recruitment 2025: भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों के पास बी.एससी एग्रीकल्चर की डिग्री होनी चाहिए। चयन प्रक्रिया में ऑनलाइन टेस्ट, इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

IFFCO Recruitment 2025: उज्जवल प्रदेश डेस्क. सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे एग्रीकल्चर ग्रेजुएट्स के लिए शानदार मौका! भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 15 मार्च 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट agt.iffco.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती कृषि क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर साबित हो सकती है।
IFFCO AGT भर्ती 2025 का पूरा विवरण
भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने एग्रीकल्चर ग्रेजुएट ट्रेनी (AGT) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह भर्ती उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो कृषि क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 4 वर्षीय बी.एससी एग्रीकल्चर (B.Sc Agriculture) की डिग्री होनी चाहिए। सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 60% अंक तथा एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% अंक अनिवार्य हैं। केवल 2022 या उसके बाद पास हुए उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा की बात करें तो अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम 3 वर्ष की आयु में छूट दी जाएगी। आयुसीमा की गणना 1 मार्च 2025 के अनुसार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया: उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा…
- ऑनलाइन टेस्ट: इसमें विषय से संबंधित प्रश्न और सामान्य ज्ञान से जुड़े सवाल होंगे।
- इंटरव्यू: ऑनलाइन टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
- मेडिकल टेस्ट: अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।
वेतनमान और अन्य सुविधाएं
ट्रेनिंग के दौरान उम्मीदवारों को 33,300 रुपए प्रति माह स्टाइपेंड मिलेगा। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उम्मीदवारों की सैलरी 37 हजार से 70 हजार रुपए प्रति माह के बीच होगी। इसके अलावा, चयनित उम्मीदवारों को अन्य सरकारी लाभ भी मिलेंगे।
आवेदन प्रक्रिया…
- आधिकारिक वेबसाइट agt.iffco.in पर जाएं।
- ‘ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
- आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी भरें।
- सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें।