Bhopal News: भोपाल में संस्कृति बचाओ मंच ने उठाई मांग, रमजान में मस्जिदों पर लाउड स्पीकर बैन की मांग

Bhopal News: उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है. रमजान के पवित्र महीने में संस्कृति बचाओ मंच ने लाउडस्पीकर पर बैन लगाने का मुद्दा उठाया है.

Bhopal News: उज्जवल प्रदेश,भोपाल. उत्तर प्रदेश के बाद अब मध्य प्रदेश में भी लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है. रमजान के पवित्र महीने में संस्कृति बचाओ मंच ने लाउडस्पीकर पर बैन लगाने का मुद्दा उठाया है. मंच के संयोजक चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि नमाज के वक्त साउंड तेजी से बज रहा है. तय पैमाने पर ही लाउडस्पीकर बजने चाहिए. कई लोगों ने संस्कृति बचाओ मंच से शिकायत की है. संस्कृति बचाओ मंच का कहना है कि मस्जिदों के अंदर लाउडस्पीकर पर हमें कोई आपत्ति नहीं. ऊपर लगे माइक को हटाया जाना चाहिए.

संस्कृति बचाओ मंच का कहना है कि कलेक्टर और मुख्यमंत्री का भी आदेश है कि तेज आवाज नहीं होनी चाहिए. 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं चल रही हैं. लाउडस्पीकर  से तेज आवाज आ रही है. नियम सभी के लिए एक समान होने चाहिए. तेज साउंड से लोगों को परेशानी हो रही, बच्चों को परेशान हो रही है. संस्कृति बचाओ मंच से कई लोगों ने इसकी शिकायत की है. इस पर कलेक्टर को संज्ञान लेना चाहिए.

सभी को अपनी बात रखने का हक: कांग्रेस

लाउडस्पीकर मामले को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा का कहना है कि कोर्ट के आदेश और तय मापदंडों के अनुसार साउंड होना चाहिए. एक धर्मविशेष को टारगेट न कराया जाए. देश में सभी को अपनी बात रखने की स्वतंत्रता है. इधर, बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश में सभी चीजें कानून के अनुसार तय होती हैं. हिन्दू मुस्लिम करने का काम कांग्रेस करती है. कानून का पालन सबको करना होगा.

Related Articles

Back to top button