TAIWAN में रस्म के नाम पर WOMAN के पैरों के बीच पटाखे जलाने से हुआ MISCARRIAGE

TAIWAN में धर्मस्थल में अनुष्ठान के नाम पर गर्भवती महिला के पैरों के बीच पटाखे चला दिए। इस घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है और उनका गर्भपात भी हो गया है।

TAIWAN: उज्जवल प्रदेश, ताइपे. ताइवान (TAIWAN) की एक घटना को जिसने भी सुना वो हैरान रह गया। खबर है कि यहां एक धर्मस्थल में अनुष्ठान (Ritual) के नाम पर (Part Of) गर्भवती महिला (WOMAN) के पैरों (Legs) के बीच (Between) पटाखे (Firecrackers) चला (Burn) दिए।

इस घटना के बाद महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है और उनका गर्भपात (MISCARRIAGE) भी हो गया है। फिलहाल, एक ओर जहां महिला का इलाज जारी है। वहीं, धर्म स्थल के सदस्यों मुआवजा देने के आदेश दिए हैं। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार, 19 फरवरी 2023 को कियू नाम की एक नर्स को धर्म स्थल में काम करने वाले स्टाफ के एक सदस्य झांग ने अनुष्ठान में शामिल होने के लिए बुलाया था। इसके तहत झांग ने महिला को जूते उतारने और पैर फैलाने के लिए कहा। इसके बाद उनके दोनों पैरों के पास पटाखे रख दिए गए। स्टाफ के एक अन्य सदस्य ने उनमें आग लगा दी।

बुरी तरह झुलसीं

रिपोर्ट के अनुसार, पटाखों के चलते कियू का शरीर 30 फीसदी तक जल गया और उनका गर्भपात हो गया। खबर है कि सर्जरी के बाद भी वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो सकी हैं। इस घटना के बाद कियू ने झांग और वू पर केस कर दिया और मुआवजे में 53 हजार अमेरिकी डॉलर मांगे। अब झांग और वू भी इस घटना को स्वीकर कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने मुआवजा राशि पर सवाल उठाए हैं।

कोर्ट ने दोनों स्टाफ सदस्यों को जिम्मेदार माना है और 30 हजार अमेरिकी डॉलर देने के आदेश दिए हैं। साथ ही मियाओली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के जज ने कियू की 140 डॉलर के मेडिकल खर्च, 7200 डॉलर रहने में और 8000 डॉलर की आय का नुकसान स्वीकार किया है। कोर्ट ने भावनात्मक दुख के लिए 14 हजार डॉलर देने की बात कही है।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »
Back to top button