Bhopal Love Jihad मामले में सरकार ने बुलडोजर से गिराया क्लब 90 का अवैध हिस्सा, देखें Video
Bhopal Love Jihad : प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रहे लव जिहाद मामले में सरकार ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है। मप्र सरकार ने क्लब 90 (Club 90) के अवैध हिस्से पर बुलडोजर की कार्रवाई कर दी है।

Bhopal News : उज्जवल प्रदेश डेस्क. प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार करने वाली घटना सामने आने के बाद अब सरकार ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। प्रदेश के CM डॉ मोहन यदव कह चुके हैं कि एक भी आरोपी नहीं बचेगा और उनके सहयोगी भी नहीं बचेंगे, मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद एक्शन रोल में आये भोपाल प्रशासन ने आज पहली ईंट गिरा दी यानि प्रशासन ने उस स्थान पर बुलडोजर चला दिया जहाँ आरोपी लड़कियों को अपना शिकार बनाते थे
प्रदेश की राजधानी भोपाल का क्लब 90 वही जगह है जहाँ लव जिहाद के जाल में फंसी हिंदू लड़कियों को हैवान ले जाते थे और अपना शिकार बनाते थे, इन लड़कियों का शारीरिक शोषण क्लब 90 में बने प्राइवेट केबिन में करते थे और फिर उसकी वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैक मेल करते थे, जाँच के बाद पुलिस ने क्लब 90 को सील कर दिया था और आज इसपर बुलडोजर चल गया और अवैध हिस्से को गिरा दिया गया है।
आयोग की टीम ने खंगाले सबूत
जानकारी के अनुसार प्राइवेट कॉलेज की छात्राओं के साथ लव जिहाद और शोषण के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है, आयोग ने इस मामले की जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम गठित की जिसने 3 से 5 मई तक भोपाल का दौरा किया, आज सुबह ही ये टीम कल्ब 90 पहुंची थी ।
भोपाल लव जिहाद के खिलाफ पहली बुलडोजर कार्रवाई…
तोड़ा गया क्लब 90 का अवैध हिस्सा, रेस्टोरेंट भी किया गया सील..@DrMohanYadav51 @NCWIndia@CMMadhyaPradesh @DGP_MP #bhopalnews pic.twitter.com/DP2YSPESOb
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 5, 2025
पुलिस और प्रशासन एक साथ एक्शन में
आपको बता दें कि पुलिस के सामने लव जिहाद के इस मामले में पांच पीड़िता आ चुकी हैं , पुलिस ने चार आरोपियों फरहान खान, सैयद अली, साहिल और साद को गिरफ्तार कर लिया है, पांचवे की तलाश जारी है, घटना के बाद से ही पुलिस और प्रशासन अलग अलग एंगल पर कर रहा है, पुलिस की एसआईटी आरोपियों से पूछताछ कर रही है, एसआईटी की जाँच में फरहान से पूछताछ में एक बड़ा खुलासा हुआ है।
फरहान पोर्न साइट पर बेचने वाला था वीडियो
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि फरहान छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो पोर्न साइट पर बेचने वाला था पुलिस को फरहान के मोबाइल में पोर्न साइट का लिंक भी मिला है, जाँच में मालूम चला कि फरहान के इस काम में अबरार और नबील दो अन्य युवक मदद करते थे, फरहान की गिरफ़्तारी के बाद से अबरार और नबील फरार हो गये हैं पुलिस इनकी तलाश का रही है।