पाटी के मॉडल स्कूल में विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश

बड़वानी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण अंतर्गत विकासखंड बड़वानी एव पाटी में 8 जुलाई को होने वाले मतदान में शत प्रतिशत मतदान हो, इसके लिए इन दोनों विकास खंडों में सतत  मतदाता जागरूगता अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत मंगलवार को पाटी विकासखंड के नेहरू युवा केंद्र, मॉडल स्कूल एवं शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्रामीणजनो एव नवमतदाताओं को जहां अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया वही उन्हें अपना मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करने हेतु भी शपथ दिलवाई गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने मानव श्रंखला भी बनाकर आम जनों को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु  जागरूक किया ।

नेहरू युवा केंद्र के युवा स्वयं सेवक सावन चैहान ने बताया की मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्रामो में ग्रामीणजनो एव शैक्षणिक संस्थाओ में नवीन मतदाताओं को अपने एवं परिवारजनों के साथ मतदान कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जागरूक किया गया, वही ग्राम वलन में जागरूकता अभियान अंतर्गत ग्रामीण जनो को मतदान की शपथ दिलवाकर स्थानीय सचिव मनीष वर्मा द्वारा मतदान में कौन से रंग का मतपत्र इसके लिये नियत किया गया है, इसके बारे में विस्तार से बताया गया ।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button