उ.प्र. में दो लड़कों ने कानून की उड़ाई धज्जियां, पुलिस बैरिकेड को कार में बांधकर बनाया रेलगाड़ी, देखें Viral Video..
Viral Video: ग्रेटर नोएडा में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक पुलिस बैरियर को कार में बांधकर खींचते नजर आ रहे हैं।

Viral Video: उज्जवल प्रदेश, नोएडा. ग्रेटर नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें दो युवक कानून का मजाक बना रहे हैं। ये वायरल वीडियो दनकौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जिसमें कुछ युवकों की दबंगई साफ तौर पर देखी जा सकती है। वायरल वीडियो में कुछ युवक पुलिस बैरियर को कार में बांधकर खींचते नजर आ रहे हैं।
वीडियो के मुताबिक, युवकों ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी का नाम भी वीडियो पर लिखा हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद दनकौर थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं वीडियो की सत्यता और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि इस तरह की हरकतों से बचें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
यहां से देखें वायरल विडियों..
देश में सबसे तेजी से उभरते नोएडा की ये Video देखिए। पुलिस बैरियर को रस्सी से बांधा और गाड़ी से सड़क पर घसीटा। गाड़ी में हथियार भी रखा है। इस पराक्रम की Video बनाकर भौकाल जमाने के लिए सोशल मीडिया पर भी डाली गई। ये सिर्फ बैरियर नहीं, सीधे–सीधे पुलिस को घसीटा गया है। pic.twitter.com/xUVWansxcy
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 2, 2025
यूपी कानून पर बड़ा सवाल
अब सवाल ये है कि क्या यूपी में कानून नाम की कोई चीज बची है कि नहीं? क्योंकि यदि यहां पर कानून खौफ होता या पुलिसिया कार्रवाई का डर होता तो ये दो युवक कानून से ऐसे खिलवाड़ नहीं कर रहे होते। यदि ये वीडियो सही पाया जाता है तो ये पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह जैसा होगा कि इस तरह से कानून से खिलवाड़ कैसे किया जा सकता है।
ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवकों की दबंगई साफ तौर पर देखी जा सकती है। वायरल वीडियो में कुछ युवक पुलिस बैरियर को कार में बांधकर सड़कों पर घुमाते नजर आ रहे हैं।