IND vs AUS 2nd Test : जडेजा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनायी

IND vs AUS 2nd Test : रवींद्र जडेजा (42/7) और रविचंद्रन अश्विन (59/3) की घातक स्पिन जोड़ी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली।

IND vs AUS 2nd Test : नई दिल्ली. रवींद्र जडेजा (42/7) और रविचंद्रन अश्विन (59/3) की घातक स्पिन जोड़ी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को छह विकेट से मात देकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। पहली पारी में एक रन की बढ़त लेने वाली ऑस्ट्रेलिया मैच के तीसरे दिन सिर्फ 113 रन पर ऑलआउट हो गयी। भारत ने 115 रन का लक्ष्य चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

ऑस्ट्रेलिया को इस मामूली से स्कोर पर आउट करने के लिये अश्विन ने ट्रैविस हेड का विकेट लेकर दिन की शुरुआत की। इसके बाद जडेजा ने सात बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 113 रन पर समेट दिया। यह जडेजा के टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के विरुद्ध 2016 में 48 रन देकर सात विकेट चटकाये थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल का विकेट मात्र एक रन पर गंवा दिया, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने 31 (20) रन की पारी खेलकर भारत की स्थिति मजबूत कर दी। रोहित का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने 20 रन और श्रेयस अय्यर ने 12 रन का योगदान दिया।

श्रीकर भरत 23 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा (31 नाबाद) ने विजयी रन बनाकर भारत को लक्ष्य तक पहुंचाया। भारत के लिये पारी की शुरुआत करने उतरे राहुल दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। उन्होंने नेथन लायन की गेंद को लेग साइड में खेला, लेकिन वह शॉर्ट लेग पर खड़े हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब के पांव से छिटककर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के दस्तानों में समा गयी।

दूसरे छोर से हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने आसानी से रन बटोरे। रोहित ने अपनी 31 रन की पारी में सिर्फ 20 गेंदें खेलकर तीन चौके और दो छक्के जड़े। रोहित अच्छी लय में दिख रहे थे मगर मैथ्यू कुह्नेमन को छक्का लगाने के बाद अगली ही गेंद पर रनआउट हो गये।

ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट गिरने पर मैच में वापसी करनी चाही, लेकिन पुजारा विकेट पर टिके रहे। उन्होंने कोहली (30) और अय्यर (19) के साथ दो छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं। भारत का चौथा विकेट 88 रन पर गिरने के बाद बल्लेबाजी करने उतरे भरत ने 22 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर ऑस्ट्रेलिया की बची हुई उम्मीदों को भी समाप्त कर दिया। पुजारा ने पारी के 27वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़कर भारत को जीत दिलाई।

इससे पूर्व, दिन के पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया अपनी भयावह बल्लेबाजी के कारण ढेर हो गयी। मेहमान टीम ने मैच के दूसरे दिन तेज़ बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 12 ओवर में एक विकेट गंवाकर 61 रन जोड़ लिए थे, लेकिन तीसरे दिन उसकी एक न चली। कंगारुओं ने करीब डेढ़ घंटे के खेल में महज 52 रन जोड़कर नौ विकेट गंवाए।

अश्विन ने दिन के पहले ओवर में ही खतरनाक दिख रहे ट्रैविस हेड को विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच आउट करवाया। हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिये 46 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के के साथ सर्वाधिक 43 रन बनाए, जबकि जडेजा की गेंद पर बोल्ड होने से पूर्व मार्नस लाबुशेन ने 35 रन की पारी खेली।

आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी करने उतरे कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने स्वीप खेलने की कोशिश में भी अपने विकेट गंवाये। स्टीव स्मिथ (09) और मैट रेनशॉ (02) अश्विन को स्वीप करने के प्रयास में पगबाधा आउट हुए, जबकि जडेजा को रिवर्स स्वीप करते हुए एलेक्स कैरी (07) बोल्ड हो गये।

इसके अलावा जडेजा ने पीटर हैंडस्कॉम्ब, पैट कमिंस और मैथ्यू कुहनेमान को भी शून्य पर आउट किया। यह दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर भारत की लगातार 13वीं जीत है। भारत इस मैदान पर 1993 के बाद से कोई मुकाबला नहीं हारा है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। चार मैचों की शृंखला का तीसरा मुकाबला इंदौर में एक मार्च से खेला जायेगा।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।
Back to top button