IND vs ENG Live Score: 465 रनों पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड की टीम, बुमराह ने लिए 5 विकेट
IND vs ENG Live Score: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को 465 रन पर ऑल आउट कर दिया है। इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 471 रन बनाए थे।

IND vs ENG Live Score: उज्जवल प्रदेश डेस्क. लीड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच भारत ने इंग्लैंड को 465 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। इसके साथ ही भारत के तेज गेंदबात जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए है। साथ ही भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट अपने नाम किए है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप (106) और हैरी ब्रूक (99) ने रनों की पारी खेली।
आपको बता दें कि इंग्लैंड ने मैच के तीसरे दिन पहली पारी में ओली पोप के रूप में पहला विकेट गंवाया। ओली पोप 106 रन बनाकर आउट हुए। प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट किया। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को पवेलियन भेजा। स्टोक्स ने 52 गेंद में 20 रन बनाए। लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जेमी स्मिथ को पवेलियन भेजा।
जडेजा और साई सुदर्शन ने मिलकर स्मिथ का शानदार कैच लपका। हैरी ब्रूक 99 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने पवेलियन भेजा। ब्रायडन कार्स 23 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। सिराज ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने जैक क्राउली, बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।
इंग्लैंड की पहली पारी 465 पर सिमटी
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 465 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए। इंग्लैंड की ओर से ओली पोप ने सर्वाधिक 106 रन बनाए। वहीं हैरी ब्रूक ने 99 रनों की शानदार पारी खेली। भारत की तरफ से बुमराह के अलावा प्रसिद्ध ने 3 और सिराज ने 2 विकेट झटके। पहली पारी के आधार पर भारत के पास 6 रनों की बढ़त है।