India-Pak War: भारत में लगातार हमले की कोशिश में हैं पाकिस्तान, दिल्ली को बनाया था टारगेट
India-Pak War: भारत में हमले की लगातार कोशिश कर रहा है पाकिस्तान। पाकिस्तान से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ खेत में गिरे ड्रोन पर हमला कर रही है।

India-Pak War: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. पाकिस्तान शनिवार सुबह से भारत में हमले की कोशिश कर रहा है। यही कारण है कि अब भारत से भी हमले के फोटो-वीडियो सामने आने लगे हैं। आम जन ये वीडियो शेयर कर रहे हैं। पाकिस्तान (Pakistan) से भी क्रम जारी है। पाकिस्तान के लोग ही वीडियो शेयर कर बता रहे हैं कि भारतीय सेना किस तरह सटीक हमले कर रही है और पाकिस्तान को मुंह की खाना पड़ रही है।
पाकिस्तान से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें भीड़ खेत में गिरे ड्रोन पर हमला कर रही है। लोग ड्रोन को लातें मार रहे हैं। हालांकि एक्स पर पाकिस्तान के ही कुछ लोगों का कहना है कि यह भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का ही ड्रोन है।
दिल्ली पर दागे हुए पाकिस्तानी मिसाइल को पंजाब में किया गया ढेर
पाकिस्तान के दक्षिणी पंजाब में रात को हुए हमले के बाद रहीमयार खान एयरबेस की स्थिति कुछ ऐसी हो गई है। हरियाणा के सिरसा में पाकिस्तान की एक मिसाइल को नाकाम कर दिया गया। इसका टुकड़ा मैदान में पड़ा मिला। माना जा रहा है कि यह लंबी दूरी की मिसाइल थी, जिसे नई दिल्ली को निशाना बनाकर दागा गया था।
यहां से देखें विडियों..
अमृतसर के बडाला गांव में ग्रामीणों ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया.!
गांव वाले तुम्हारा ये हाल कर दिया सोचो अगर सेना अपने पर आ गई तो फिर तुम्हारा क्या होगा.?
इसलिए पाकिस्तानियों सुधर जाओ और हथियार डाल दो भारत तुम्हें माफ कर देगा।#yss#operationsindoor🇮🇳#JaiHind#IndiaPakistan pic.twitter.com/QM2d22Wy1N— Yadav Sena (@YadavSenaOffice) May 10, 2025
यह अमृतसर के वडाला गांव का वीडियो है। भारतीय वायु रक्षा ने पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया जो एक सिख परिवार के आंगन में गिरा, जिससे वहां आग लग गई। पाकिस्तानी सेना अब सिख समुदाय पर हमला कर रही है और अपने गंदे सांप्रदायिक एजेंडे का फैलाने की नाकाम कोशिश कर रही है।