India Pakistan Ceasefire: भारतीय सेना प्रेस ब्रीफिंग में बोलीं- आतंकियों का साथ दे रही पाकिस्तानी सेना
India Pakistan Ceasefire : भारत और पाकिस्तान के बीच Ceasefire की घोषणा होने के बाद भी माहौल तनाव पूर्ण बना हुआ है। भारतीय सेना ने जब से पाकिस्तान की पोल खोली है, पाक सेना बौखला गई है।

India Pakistan Ceasefire: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान में युद्धविराम के बाद रक्षा सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात शांतिपूर्ण रही। भारत और पाकिस्तान टेंशन के बीच सेना ने पहली बार किसी भी तरह की घटना की कोई रिपोर्ट नहीं आई है। उधर, आज दोनों देशों के डीजीएमओ (DGMO) युद्धविराम की वार्ता को लेकर बैठक की। इस बैठक से यह तय किया जाएगा कि सीजफायर को आगे बढ़ाया जाए या नहीं!
रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दावों की पोल खोली। सेना ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत जो हमारे लक्ष्य थे, वो हासिल कर लिए गए हैं। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की नापाक हरकत का कई गुना मुंह तोड़ जवाब दिया। सेना ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के 40 जवान और अफसर मारे गए। इसके अलावा आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक में कम से कम 100 आतंकी मारे गए, जिनमें तीन बड़े आतंकी शामिल हैं।
भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में मारे गए इन तीन खूंखार आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी और मसूद अजहर का साला यूसुफ अजहर शामिल है। मसूद अजहर 1999 के IC-814 विमान अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता था। वह पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के प्रशिक्षण केंद्र का प्रमुख था। लश्कर-ए-तैयबा का सीनियर आतंकी अब्दुल मलिक रऊफ भी ऑपरेशन सिंदूर में मारा गया।
यह भारत में कई आतंकी हमलों में शामिल था। उसकी मौत से लश्कर की संरचना को बड़ा झटका लगा है। तीसरे आतंकी का नाम मुदस्सर अहमद है, यह लश्कर-ए-तैयबा का सक्रिय सदस्य है, जो आतंकियों की भर्ती और प्रशिक्षण में शामिल था। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सक्रिय था।
नया झूठ आया पाक ISPR का सामने
भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य टकराव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पाकिस्तान के सूचना तंत्र की करतूतें सामने आने लगी हैं। पाकिस्तान की इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने भारतीय सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस की एक वीडियो क्लिप में भ्रामक तरीके से एडिटिंग कर अंतरराष्ट्रीय मीडिया को गुमराह करने की कोशिश की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही क्लिप के अनुसार, ISPR ने भारतीय वायुसेना की विंग कमांडर व्योमिका की 10 मई की प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए बयान को काट-छांटकर पेश किया।