India Pakistan War LIVE Updates: पाकिस्तान के ड्रोन हमले में कुपवाड़ा में कई घर क्षतिग्रस्त
India Pakistan War LIVE Updates: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लासजान में आज सुबह विस्फोट के बाद एक प्रोजेक्टाइल के कुछ हिस्से गिर गए। पाकिस्तान के ड्रोन हमले में कुपवाड़ा में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

India Pakistan War LIVE Updates: उज्जवल प्रदेश, श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लासजान में आज सुबह विस्फोट के बाद एक प्रोजेक्टाइल के कुछ हिस्से गिर गए। मलबा कई घरों के बीच जा गिरा। इस दौरान घरों में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक प्रत्यक्षदर्शी, अशरफ ने कहा, “सुबह 5.45 बजे एक जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद, हम यहां आए…यहां एक वस्तु पड़ी हुई थी…हमने पुलिस को बुलाया। वे आए और उसे ले गए। हमें नहीं पता था कि यह क्या था…कोई हताहत नहीं हुआ है।”
झूठ फैलाने में लगा पाकिस्तान, भारत ने खोली पोल
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया। पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरतगढ़ और सिरसा में एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा किया गया है। भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।”
LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया, “पाकिस्तानी सेना ने पश्चिमी सीमाओं पर लगातार आक्रमक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसने ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का उपयोग कर भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया। अंतरराष्ट्रीय सीमा और LoC पर 26 से अधिक स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए।
भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। पाकिस्तान ने पंजाब के एयरबेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें।”
कुपवाड़ा में कई घर क्षतिग्रस्त
कुपवाड़ा (Kupwara) में पाकिस्तान (Pakistani) द्वारा नागरिक इलाकों को निशाना बनाए जाने और ड्रोन हमले (Drones Attack) से कई घर (Houses) क्षतिग्रस्त (Damaged) हो गए।
खेत में क्षतिग्रस्त ड्रोन के हिस्से मिले
आरएस पुरा के एक खेत में क्षतिग्रस्त ड्रोन के हिस्से मिले। एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया, “इस ड्रोन को भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया। यह ड्रोन गुरुद्वारा कोटली अर्जन सिंह के ऊपर से उड़ा था। अगर इसे मार नहीं गिराया जाता तो गुरुद्वारे को नुकसान हो सकता था। गुरुद्वारा सुरक्षित है। भारतीय सेना पाकिस्तान के सभी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। हम सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, जब भी जरूरत होगी हम उनके साथ होंगे।”
‘घर में धुआं भर गया’
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की ओर से भारी गोलाबारी के कारण जम्मू के नागरिक इलाके में एक घर को भारी नुकसान पहुंचा। घर की मालकिन इंदिरा परिहार ने बताया, “यह सुबह 6.03 बजे हुआ। मुझे नहीं पता कि मेरी छत पर क्या गिरा, लेकिन यह घर के अंदर गिरा और घर में धुआं भर गया। हमने किसी तरह दरवाजे खोले और बाहर भागे। घर में सिर्फ मैं और मेरी बेटी थे और हम सभी सुरक्षित हैं। घर को नुकसान पहुंचा है…तेज़ धमाके हो रहे थे।
आप शंभू मंदिर पहुंचे सीएम उमर
जम्मू-कश्मीर में सीएम उमर अब्दुल्ला आप शंभू मंदिर पहुंचे, जहां पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमला किया गया था।
उमर ने किया क्षेत्रों का दौरा
जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में नागरिक क्षेत्रों का दौरा किया, जो पाकिस्तान द्वारा नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाए जाने के कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं। जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर में एक क्षतिग्रस्त वस्तु के हिस्से बरामद किए जा रहे हैं, सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं।
हम पुंछ छोड़कर कहीं और नहीं जाएंगे: स्थानीय निवासी
जम्मू-कश्मीर के पाकिस्तान की भारी गोलाबारी के कारण पुंछ के नागरिक इलाकों में घरों और पानी की टंकियों को भारी नुकसान पहुंचा है। पुंछ में स्थानीय निवासी बलबीर सिंह कहते हैं कि पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है। आस-पास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। पाकिस्तान नागरिक इलाकों को निशाना बना रहा है। वे जानबूझकर पुंछ को निशाना बना रहे हैं। गुरुद्वारे, मंदिर और मस्जिद – उन्होंने कुछ भी नहीं छोड़ा है।
यह सब पाकिस्तान की नापाक चाल है कि वह नागरिकों को निशाना बना रहा है, लोग डरे हुए हैं लेकिन उनमें यह जज्बा है कि वे यहीं रहेंगे और भारतीय सेना के साथ खड़े रहेंगे। हम 1947 में उजड़े और फिर यहां रहने आए। अभी भीषण गोलीबारी जारी है। हम पुंछ छोड़कर कहीं और नहीं जाएंगे। हम सेना और प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। वे हम पर जितनी चाहें उतनी बमबारी कर सकते हैं, हम डरेंगे नहीं।”
प्रोजेक्टाइल के कुछ हिस्से मिले
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लासजान में आज सुबह विस्फोट के बाद एक प्रोजेक्टाइल के कुछ हिस्से गिर गए। मलबा कई घरों के बीच जा गिरा। इस दौरान घरों में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक प्रत्यक्षदर्शी, अशरफ ने कहा, “सुबह 5.45 बजे एक जोरदार धमाका हुआ…इसके बाद, हम यहां आए…यहां एक वस्तु पड़ी हुई थी…हमने पुलिस को बुलाया। वे आए और उसे ले गए। हमें नहीं पता था कि यह क्या था…कोई हताहत नहीं हुआ है।”