India Railway: ट्रेन टिकट में ये ऑप्शन चुना तो मिल सकती है थर्ड AC टिकट से फर्स्ट AC में फ्री यात्रा
India Railway: रेलवे की "ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन स्कीम" के तहत, थर्ड एसी टिकट वाले यात्रियों को फर्स्ट एसी में अपग्रेड किया जा सकता है- बिल्कुल मुफ्त! बशर्ते कि बुकिंग के समय "Consider for Auto Upgradation" विकल्प चुना गया हो। जानिए इस स्कीम का पूरा फायदा कैसे उठाएं।

India Railway: उज्जवल प्रदेश डेस्क. अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और एसी कोच में टिकट बुक करवाते हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है। अब रेलवे की एक खास योजना के तहत थर्ड एसी में टिकट बुक करवाकर भी आप लग्ज़री फर्स्ट एसी में सफर कर सकते हैं- वो भी बिना कोई अतिरिक्त पैसा दिए। जानिए कैसे!
यात्रा के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी
भारतीय रेलवे हर दिन लाखों यात्रियों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करता है। इनमें से बड़ी संख्या में लोग एसी कोच में सफर करना पसंद करते हैं। खासतौर पर थर्ड एसी कोच मध्यम वर्ग के लोगों की पहली पसंद है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप थर्ड एसी में टिकट बुक कराते हैं, तो बिना अतिरिक्त खर्च के आपकी सीट फर्स्ट एसी में अपग्रेड हो सकती है? जी हां, यह मुमकिन है रेलवे की “ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन स्कीम” के तहत।
क्या है ऑटोमैटिक अपग्रेडेशन स्कीम?
रेलवे द्वारा शुरू की गई यह स्कीम यात्रियों को बिना कोई शुल्क दिए बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने का एक बेहतरीन तरीका है। इस योजना के तहत यदि आपने थर्ड एसी में टिकट बुक की है और ट्रेन के प्रस्थान से पहले फर्स्ट एसी में सीटें खाली हैं, तो आपकी सीट को ऑटोमैटिकली अपग्रेड किया जा सकता है।
लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सुविधा तभी मिलती है जब आपने टिकट बुक करते समय “Consider for Auto Upgradation” के विकल्प को चुना हो। यह ऑप्शन IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर बुकिंग करते समय दिखाई देता है, जिस पर एक क्लिक करना जरूरी होता है।
कैसे करता है सिस्टम काम?
जब कोई यात्री थर्ड एसी या किसी अन्य निचले श्रेणी के कोच में टिकट बुक करता है और उपरोक्त ऑप्शन सेलेक्ट करता है, तो सिस्टम ट्रेन के डिपार्चर से पहले यह जांचता है कि ऊपरी श्रेणी में कोई सीट खाली है या नहीं। यदि खाली सीट उपलब्ध है और यात्री की टिकट कंफर्म या RAC में है, तो उसे अगली श्रेणी में शिफ्ट कर दिया जाता है। यानी अगर आपने थर्ड एसी में बुकिंग की और फर्स्ट एसी में सीट खाली है, तो आपको वहां स्थान मिल सकता है।
इन यात्रियों को मिलेगा फायदा…
- कंफर्म या RAC टिकट वाले यात्रियों को
- जिन्होंने ‘Consider for Auto Upgradation’ विकल्प चुना हो
- जिनकी यात्रा की तारीख के दिन ऊपरी श्रेणी में सीटें खाली हों
इनको नहीं मिलेगा फायदा…
- वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को
- जिन्होंने अपग्रेडेशन का विकल्प नहीं चुना
- अगर ऊपरी क्लास पूरी तरह बुक हो चुकी हो
कैसे पता चलेगा कि सीट अपग्रेड हुई?
अगर आपकी सीट अपग्रेड होती है, तो आपको रेलवे की ओर से SMS या ईमेल के जरिए जानकारी दी जाती है। इसमें नई सीट और कोच नंबर की जानकारी शामिल होती है। इससे आप बिना किसी भ्रम के आरामदायक यात्रा कर सकते हैं।
क्या अतिरिक्त पैसा लगेगा?
नहीं। यह सुविधा पूरी तरह से निशुल्क है। रेलवे यात्रियों को बेहतर अनुभव देने के लिए यह सेवा देता है, जिसमें कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता।
क्या फर्स्ट एसी में सुविधाएं अलग होती हैं?
बिलकुल। फर्स्ट एसी कोच सबसे ज्यादा आरामदायक होते हैं। यहां कम भीड़ होती है, व्यक्तिगत केबिन या कूपे मिलते हैं, साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जाता है और बेडरोल की क्वालिटी भी बेहतर होती है। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से भी यह कोच ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं।
क्या यह योजना सभी ट्रेनों में लागू है?
यह योजना अधिकतर लंबी दूरी की ट्रेनों में लागू है, खासतौर पर जहां पर मल्टीपल क्लासेस होते हैं जैसे राजधानी, शताब्दी, दुरंतो आदि। हालांकि, कुछ ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकती, इसलिए बुकिंग के समय यह देखना जरूरी है कि “Auto Upgradation” का विकल्प दिया गया है या नहीं।
एक छोटी सी टिक, और बढ़िया सफर
अब अगली बार जब आप थर्ड एसी या किसी अन्य क्लास में टिकट बुक करें, तो “Consider for Auto Upgradation” के विकल्प को जरूर चुनें। यह एक छोटा सा स्टेप है, लेकिन आपके सफर को बहुत आरामदायक बना सकता है।