भारतीय ज्योतिष ने की भविष्यवाणी, 25 दिन बाद होगा तृतीय विश्व यूद्ध !

Third World War: दो वर्ल्ड वॉर की भयानक विभीषिका झेल चुकी दुनिया शायद एक नया युद्ध मोल न लेना चाहती हो लेकिन ज्योतिष इसके होने से इंकार नहीं करते हैं. इससे जुड़े प्रिडिक्शन होते रहे हैं और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सुर्खियां बटोरते हैं.

Third World War: उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. दो विश्व युद्ध झेल चुकी दुनिया कब तीसरे वर्ल्ड वॉर (Third World War) के मुहाने पर खड़ी होगी कोई नहीं कह सकता. बहुत से ज्योतिष भी ऐसे रहे हैं जो ये भविष्यवाणी करते रहे हैं कि तीसरा विश्व युद्ध होगा और किन देशों के बीच में होगा. ऐसे भविष्य वेत्ता में नॉस्त्रेदमस, बाबा वेंगा जैसे एस्ट्रोलोजर शामिल हैं. दो वर्ल्ड वॉर की भयानक विभीषिका झेल चुकी दुनिया शायद एक नया युद्ध मोल न लेना चाहती हो लेकिन ज्योतिष इसके होने से इंकार नहीं करते हैं. इससे जुड़े प्रिडिक्शन होते रहे हैं और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सुर्खियां बटोरते हैं.

Also Read: Sehore News: शादी के 8 दिन बाद लुटेरी दुल्हन 1.5 लाख कैश और गहने लेकर फरार

एक और भविष्यवाणी – Third World War

एक और ज्योतिष ने अब सोशल मीडिया पर एक प्रिडिक्शन दिया है. ये ज्योतिष हैं कुशल कुमार (Indian astrologer Kushal Kumar). कुशल कुमार ने मीडियम पर ये पोस्ट डाला है. इसके साथ ही उसे लिंक्डइन पर भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने क्लेम किया है कि वर्ल्ड वॉर तीन बमुश्किल कुछ हफ्ते ही दूर है. कुशल कुमार की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वो एक वैदिक एस्ट्रोलोजर हैं. जो चार्ट्स के जरिए ग्रहों की दशा और दिशा का अध्ययन करते हैं फिर भविष्य में होने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी करते हैं. अपनी एक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि साल 2024 दो देशों के बीच युद्ध के लिहाज से ज्यादा चिंताजनक होगा. खासतौर से 8 मई के आसपास. इस दौरान कोरिया, ताईवान, मिडिल ईस्ट जैसे देशों के बीच तनाव हो सकता है.

Also Read: Hardik Natasha के रिश्ते में आई दरार, इंस्टाग्राम से सरनेम हटाने से मचा बवाल

कब हो सकता है वर्ल्ड वॉर?

एस्ट्रोलोजर कुशल कुमार ने वर्ल्ड वार तीन की तारीख भी बताई है. उन्होंने लिखा है कि मंगलवार, 18 जून 2024 को ग्रहों की स्थिति ऐसी है जो वर्ल्ड वॉर तीन के होने की आशंका जता रही है. इसके अलावा 10 और 29 जून को भी वैसे ही हालात बनते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें पंचकुला बेस्ड कुशल कुमार खुद ऐसा एस्ट्रोलोजर बताते हैं जो दुनियाभर में कब क्या घटने वाला है ये प्रिडिक्ट करते हैं.

जब हवा में नाचने लगा हेलिकॉप्टर, बाबा केदार ने बचा लिया, डराने वाला Viral Video

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button