डिजिटल घड़ी के डिज़ाइन के लिए Indian Railway ने रखी प्रतियोगिता, पढ़े पूरी खबर!

Indian Railway: भोपाल मंडल भारतीय रेल के नवाचार प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से रेलवे बोर्ड द्वारा एक अनूठी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें नई डिजिटल घड़ी डिज़ाइन करने का आमंत्रण दिया गया है।

Indian Railway: उज्जवल प्रदेश, भोपाल. भोपाल मंडल भारतीय रेल के नवाचार प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से जागरूकता प्रसार में सतत अग्रसर है। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड द्वारा एक अनूठी राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें आम नागरिकों को भारतीय रेल के लिए नई डिजिटल घड़ी डिज़ाइन करने का आमंत्रण दिया गया है।

भारतीय रेल की ओर से देशभर के सभी रेलवे स्टेशनों पर एक समान डिजिटल क्लॉक स्थापित करने की योजना बनाई गई है। इस दिशा में घड़ी की डिज़ाइन को लेकर पहली बार राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जो आम जनता, स्कूली छात्रों एवं कॉलेज/यूनिवर्सिटी विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। प्रतिभागियों को 1 मई से 31 मई 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से डिज़ाइन प्रस्तुत करनी है।

वाटरमार्क रहित हाई-रेज़ोल्यूशन डिज़ाइन बनानी होगी प्रतिभागियों को

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रचार) श्री दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि डिज़ाइन तीन श्रेणियों—स्कूली छात्र (12वीं कक्षा तक), कॉलेज/यूनिवर्सिटी विद्यार्थी तथा पेशेवर—में आमंत्रित की गई है। सभी श्रेणियों को मिलाकर चयनित श्रेष्ठ डिज़ाइन को ₹5 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। साथ ही तीनों श्रेणियों में से प्रत्येक में पाँच-पाँच सांत्वना पुरस्कार ₹50,000 रुपए के रूप में दिए जाएंगे।

डिज़ाइन भेजने की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है। प्रतिभागियों को वाटरमार्क रहित हाई-रेज़ोल्यूशन डिज़ाइन ईमेल आईडी contest.pr@rb.railnet.gov.in पर भेजनी है। साथ ही, डिज़ाइन के साथ उसका अवधारणा नोट और मौलिकता प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यह प्रतियोगिता भारतीय रेल की समय प्रबंधन की आधुनिक सोच और जनसहभागिता को दर्शाने वाला एक प्रेरक प्रयास है। भोपाल मंडल के नागरिक, विद्यार्थी, डिज़ाइनर और कलाकार इस अवसर का लाभ उठाएं और भारतीय रेल के साथ ‘समय’ को एक नई पहचान देने का गौरव प्राप्त करें।

Abhay Tripathi

उज्जवल प्रदेश डॉट कॉम में बतौर सब एडिटर कार्यरत अभय त्रिपाठी को डिजिटल मीडिया में 2 साल से अधिक का अनुभव है। हिंदी टाइम्स, प्रदेश टूडे जैसे कई प्रतिष्ठित संस्था… More »

Related Articles

Back to top button