भारतीय STOCK MARKET ट्रंप के 4000 वाले ‘TARRIF’ से निकलकर 1200 की SPEED से उछला

INDIAN STOCK MARKET में 1200 अंकों की बढ़त के साथ वापसी करने में सफल रहा है। सेंसेक्स भारी बढ़त के साथ 74,013.73 अंक पर खुला था। बीएसई का इंट्रा-डे हाई 1200 से अधिक से उछाल के साथ 74,421.65 अंक रहा है।

STOCK MARKET: वाशिंगटन. कल यानी सोमवार का दिन शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काला दिन साबित हुआ था। कल दिन में सेंसेक्स एक वक्त पर करीब 4000 अंक तक लुढ़क गया था। वहीं, निफ्टी में भी भारी गिरावट देखने को मिली थी। डोनाल्ड ट्रंप (Trump’s) के टैरिफ प्लान (‘TARRIF’ Plan) ऐलान से भारत सहित दुनिया भर के स्टॉक मार्केट सोमवार को जूझते हुए नजर आए थे।

लेकिन निवेशकों के लिए राहत भरी बात यह है कि आज मंगलवार को भारतीय (INDIAN) स्टॉक मार्केट (STOCK MARKET) 1200 अंकों की बढ़त के साथ वापसी करने में सफल रहा है। सेंसेक्स भारी बढ़त के साथ 74,013.73 अंक पर खुला था। बीएसई का इंट्रा-डे हाई 1200 से अधिक की स्पीड (Speed) से उछाल (Jumped) के साथ 74,421.65 अंक (सुबह 10.15 मिनट तक का आंकड़ा) रहा है। लेकिन निवेशकों के मन में यह सवाल है कि कहीं तेजी यह तेजी महज एक बुलबुला तो नहीं है?

स्टॉक मार्केट में उछाल की असली वजह

1- ट्रंप के नए ऐलान से राहत

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि कई देश टैरिफ पर बात करने के लिए तैयार हैं। जिस ट्रेड वार का बढ़ा तनाव कम हो सकता है। प्रॉफिट मार्ट सिक्योरिटीज के अविनाश गोरक्षकर कहते हैं, “कल प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वियतनाम सहित कई देश टैरिफ पर बात करने के लिए तैयार हैं। इससे ट्रेड वार को लेकर बढ़ा तनाव कम होगा। इसके अलावा जपानी स्टॉक मार्केट और हॉन्ग कॉन्ग के स्टॉक मार्केट में तेजी का असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा है।”

2- ग्लोबल मार्केट में तेजी

सोमवार के दिन दुनियाभर के बाजार में हायतौबा मची हुई थी। लेकिन मगंलवार का दिन राहत भर रहा है। जापान का निक्की इंडेक्स 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। वहीं, शुरुआती कारोबार में हॉन्ग कॉन्ग सेंग इंडेक्स 1.50 प्रतिशत की तेजी हासिल कर लिया था। अन्य एशियाई मार्केट में भी तेजी देखने को मिली है। बाजार में तेजडियों का वापसी से रौनक आई है।

3- RBI से भी है बहुत उम्मीद

इसके अलावा एक्सपर्ट्स उम्मीद जता रहे हैं कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की चल रही द्विमासिक मीटिंग में ब्याज दरों में कटौती हो सकती है। सेंट्रल बैंक 0.25 प्रतिशत ब्याज दर घटा सकता है। आरबीआई की कोशिश है कि नगदी का प्रवाह बाजार में बना रहे। वहीं, ट्रंप के टैरिफ ऐलान की वजह से बढ़ने वाली मंहगाई को भी नियंत्रित किया जा सके।

4- भारी गिरावट बिक्री के बाद रिकवरी मोड पर मार्केट

अविनाश गोरक्षकर कहते हैं, “सोमवार के दिन निवेशकों ने भारी बिक्री की थी। लेकिन अब तेजड़ियों की वापसी से मार्केट में उछाल देखने को मिल रही है। निवेशकों के द्वारा शॉर्ट कवरिंग की वजह से भी शेयर बाजारों में तेजी का माहौल है।”

5- चौथी तिमाही से बेहतर नतीजे की उम्मीद

बसव कैपिटल के लिए संदीप पाण्डेय ने कहा, “ज्यादातर भारतीय बैंक के चौथी तिमाही का बिजनेस अपडेट अच्छा रहा है। कई बैंक फंड जुटाने का भी प्रयास कर रहे हैं। जिसका मतलब साफ है कि आने वाले समय में इंडस्ट्रीज के लिए डिमांड और सप्लाई का ट्रेंड बना रहेगा।”

नोट: यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।

Ramesh Kumar Shaky

रमेश कुमार शाक्य एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिनके पास 22 वर्षों से अधिक का अनुभव है। अपने करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रतिष्ठित समाचार संगठनों के साथ काम किया और… More »

Related Articles

Back to top button