Indore News: जाम गेट के पास स्‍कूल बस पलटने से 15 बच्‍चे घायल और 1 बच्‍चे का कटा हाथ

Latest Indore News: इंदौर के एक स्कूल की स्‍कूल बस जाम गेट के पास पलट गई। इस हादसे में 15 बच्‍चे घायल हो गए जबकि 1 बच्‍चे का हाथ कट गया। यह बस इंदौर के नव आदर्श विद्या इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल की है।

Latest Indore News: उज्जवल प्रदेश, इंदौर, महू, खरगोन, महेश्‍वर. इंदौर के एक स्कूल की स्‍कूल बस जाम गेट के पास पलट गई। इस हादसे में 15 बच्‍चे घायल हो गए जबकि 1 बच्‍चे का हाथ कट गया। यह बस इंदौर के नव आदर्श विद्या इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल की है। बस में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के बच्चे सवार थे। हादसा होते ही अफरातफरी मच गई थी। आसपास के लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंच गए थे। यह स्‍थान इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर है। बताया जाता है कि तीन बसों में करीब सौ बच्‍चे पिकनिक मनाने के लिए रवाना हुए थे। इनमें से एक बस पलटी है।

मंडलेश्वर थाना अंतर्गत बस पलटी

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार जाम गेट के मंडलेश्वर थाना अंतर्गत स्कूल बस पलट गई। बताया जाता है कि इस दुर्घअटना में करीब 15 बच्चे घायल हुए हैं। इस हादसे में एक बच्चे का हाथ पूरी तरह कट चुका है। बच्चों व घायलों को महू के मध्यभारत अस्पताल व गेटवेल अस्पताल लाया गया है। कुछ बच्‍चों को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

ALSO READ

शुभम ठाकुर नामक बच्‍चे का हाथ कटा

बताया गय है कि इस दुर्घटना में शुभम ठाकुर नामक बच्चे का हाथ कटा है। शुभम ठाकुर गेटवेल अस्पताल में भर्ती है। घटना जामगेट से 2 किमी नीचे मंडलेश्वर थाना क्षेत्र में घाट पर हुई है। बस में सवार लोग महेश्वर में पिकनिक मनाने गए थे।

एक बच्‍चे की अंगुली कटी

ये सब सुबह करीब 8 बजे स्कूल से रवाना हुए थे। दुर्घटना में दसवीं कक्षा के छात्र हेमंत पुत्र रामकरण मंडल 1की अंंगुली कट गई है।यह फोनेक्स टाउनशिप इंदौर का निवासी है।

Upcoming EV: इन 3 इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत होगी 10 लाख से कम, जानें कब होंगी लॉन्च

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button