Indore News: मोबाइल मिलने पर सभी छात्राओं के जबरदस्ती उतरवाएं कपड़े, जानें क्या है मामला

Latest Indore News: प्रदेश के इंदौर में कन्या स्कूल में क्लास के दौरान एक छात्रा के पास मोबाइल मिलने पर अन्य छात्राओं के जबरन कपड़े उतरवाकर जांच करने का मामला सामने आया है।

Latest Indore News: उज्जवल प्रदेश, इंदौर. प्रदेश के इंदौर में कन्या स्कूल में क्लास के दौरान एक छात्रा के पास मोबाइल मिलने पर अन्य छात्राओं के जबरन कपड़े उतरवाकर जांच करने का मामला सामने आया है। छात्राओं के परिजनों ने हंगामा किया, तो आरोपी शिक्षिका को विभाग में अटैच कर दिया गया।

यह घटना बड़ा गणपति स्थित शारदा कन्या उमावि स्कूल का है। यहां 10वीं की कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल मिला था, जिसके बाद शिक्षिका ने अन्य छात्राओं को बाथरूम ले जाकर कपड़े उतरवाकर मोबाइल की जांच की थी। बता दें, शारदा कन्या उमावि में डीएड की परीक्षा के चलते स्कूल सुबह 8 से दोपहर 12.30 बजे तक संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे 10वीं कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल की रिंगटोन बजी।

Also Read: बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब आयुष्मान योजना में 70 साल पार सभी का इलाज

कक्षा में पढ़ा रही मनीषा चौरसिया ने मोबाइल जब्त कर लिया और अन्य छात्राओं की जांच के लिए उन्हें बाथरूम में लेकर गईं। छात्राओं का आरोप है कि वहां शिक्षिका जया पंवार ने जबरदस्ती कपड़े उतरवाए और जांच की। इनकार करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी। हालांकि किसी छात्रा के पास मोबाइल नहीं मिला। घर जाकर छात्राओं ने स्कूल में हुआ घटनाक्रम परिजनों को बताया। इसके बाद बड़ी संख्या में परिजन स्कूल पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया।

प्राचार्य बोलीं- सामान्य प्रक्रिया

स्कूल में सभी छात्राओं की जिम्मेदारी हमारी होती है। अनुशासन भी रखना होता है। कक्षा में एक छात्रा के पास मोबाइल मिलने पर शंका के आधार पर अन्य चार छात्राओं को महिला शिक्षिका वॉशरूम में लेकर गई और उनकी जांच की। यह सामान्य घटना थी।

सीमा जैन, प्राचार्य

Also Read: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं, पलक झपकते ही कट जाएगा चालान, जानें क्या हैं मामला

प्राचार्य सीमा जैन ने बताया कि दोपहर बाद अचानक कई लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। हमने पालकों से लिखित में शिकायत करने को कहा, जिसके बाद शिकायत पत्र दिया गया। जिस छात्रा के पास मोबाइल मिला था, उसकी मां ने टीसी निकालने का आवेदन कर दिया। हंगामे के दौरान मौके पर पुलिस भी पहुंची थी।

कलेक्टर बोले- दोषी पर कार्रवाई होगी

जानकारी मिलने पर एडि. डीसीपी जोन-1 आलोक शर्मा मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों से बात की। मामला गंभीर है। जांच की जा रही है। दोषी को सजा दी जाएगी।

आशीष सिंह, कलेक्टर

MP News: भारी बारिश के कारण गिरी मंदिर की दीवार, 9 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन और कंटेंट निर्माण प्रमुख हैं। दीपक ने कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करते हुए संपादकीय टीमों का नेतृत्व किया और सटीक, निष्पक्ष, और प्रभावशाली खबरें तैयार कीं। वे अपनी लेखनी में समाजिक मुद्दों, राजनीति, और संस्कृति पर गहरी समझ और दृष्टिकोण प्रस्तुत करते हैं। दीपक का उद्देश्य हमेशा गुणवत्तापूर्ण और प्रामाणिक सामग्री का निर्माण करना रहा है, जिससे लोग सच्ची और सूचनात्मक खबरें प्राप्त कर सकें। वह हमेशा मीडिया की बदलती दुनिया में नई तकनीकों और ट्रेंड्स के साथ अपने काम को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं।

Related Articles

Back to top button