Insta Maids Service हुई शुरू, अब मात्र 15 मिनट में घर पहुंचेंगी कामवाली दीदी

Insta Maids Service : 'इंस्टा मेड्स' नाम से अर्बन कंपनी ने एक नई सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत ग्राहकों को 15 मिनट के अंदर कामवाली मिल जाएगी। इसके साथ ही कंपनी 'क्‍व‍िक कॉमर्स' के क्षेत्र में भी कदम रख रही है।

Insta Maids Service : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्‍ली. अर्बन कंपनी ने ‘इंस्टा मेड्स’ नाम की नई सर्विस मुंबई में शुरू कर दी है। इस सर्विस के जरिए सिर्फ 15 मिनट में कामवाली दीदी आपके घर पहुंच जाएंगी। जानकारी के अनुसार यह सर्विस ट्रायल के तौर पर चल रही है। आगे इसे दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाता है या नहीं, यह देखना होगा। शुरुआती ऑफर के तहत आपको एक घंटे के लिए सिर्फ 49 रुपये देने होंगे, जबकि असल कीमत 245 रुपये प्रति घंटा है।

‘इंस्टा मेड्स’ नाम से अर्बन कंपनी ने एक नई सर्विस लॉन्च की है। इस सर्विस के तहत ग्राहकों को 15 मिनट के अंदर कामवाली मिल जाएगी। इसके साथ ही कंपनी ‘क्‍व‍िक कॉमर्स’ के क्षेत्र में भी कदम रख रही है। फेसबुक पर कंपनी ने बताया कि इस सर्विस की कीमत 245 रुपये प्रति घंटा है, लेकिन, शुरुआती ऑफर में ग्राहकों को यह सर्विस 49 रुपये प्रति घंटा में मिलेगी।

कौन सी सेवाएं मिलेगी?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह सर्विस अभी शुरुआती दौर में है। इसे मुंबई में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। अभी यह साफ नहीं है कि इसे दूसरे शहरों में भी शुरू किया जाएगा या नहीं जहां अर्बन कंपनी पहले से ही अपनी सेवाएं दे रही है। ‘इंस्टा मेड्स’ में बर्तन धोना, झाड़ू लगाना, पोछा लगाना और खाना बनाने की तैयारी जैसी कई सेवाएं शामिल हैं, जो आमतौर पर घर की कामवाली करती हैं।

अर्बन कंपनी पहले से ही घर की सफाई, पेस्ट कंट्रोल, बाथरूम और किचन की सफाई, सोफा और कार्पेट की सफाई, दीमक नियंत्रण, खटमल नियंत्रण, और कॉकरोच, चींटी जैसे कीटों के नियंत्रण जैसी कई सेवाएं देती है। इसके अलावा, एसी रिपेयर, इंस्टॉलेशन और अनइंस्टॉलेशन, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबर, कारपेंटर और पेंटिंग जैसी सेवाएं भी अर्बन कंपनी देती है।

क्‍व‍िक कॉमर्स सेक्टर का हो रहा विस्तार

क्‍व‍िक कॉमर्स सेक्टर कुछ समय पहले ही शुरू हुआ था। शुरुआत 10-15 मिनट में ग्रॉसरी डिलीवर करने से हुई थी। लेकिन, अब यह दवाओं, प्रिंटआउट, कपड़े, स्नैक्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक पहुंच गया है। अब अर्बन कंपनी भी ‘इंस्टा मेड्स’ के साथ इसी तेजी से बढ़ते बाजार में उतर आई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘इंस्टा मेड्स’ कितनी सफल होती है और क्या यह दूसरे शहरों में भी अपनी सेवाएं दे पाती है।

इस सर्विस से लोगों को घर के कामों के लिए तुरंत मदद मिल सकेगी, जो आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में काफी मददगार साबित हो सकती है। इस सर्विस के जरिए अर्बन कंपनी का लक्ष्य उन लोगों तक पहुंचना है, जिन्हें कामवाली की तुरंत जरूरत होती है, लेकिन उन्हें ढूंढने में समय नहीं लगाना चाहते।

यह 49 रुपये वाला ऑफर लोगों को ‘इंस्टा मेड्स’ को आजमाने के लिए प्रोत्साहित करेगा। अगर यह सर्विस सफल रही तो यह घर के कामों के लिए मदद ढूंढने के तरीके को बदल सकती है। देखना होगा कि क्या यह सर्विस लोगों की उम्मीदों पर खरी उतर पाती है और क्या अर्बन कंपनी इसे लंबे समय तक 49 रुपये में दे पाएगी। बहरहाल, ‘इंस्टा मेड्स’ का आना घरेलू सेवाओं के क्षेत्र में एक नया और रोमांचक बदलाव है।

Deepak Vishwakarma

दीपक विश्वकर्मा एक अनुभवी समाचार संपादक और लेखक हैं, जिनके पास 13 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं में कार्य किया है, जिसमें समाचार लेखन, संपादन… More »

Related Articles

Back to top button