Interesting Case : पुलिस के पास आया 4000 अंडों कि चोरी का मामला, जांच शुरू

Interesting Case: ग्वालियर में भारतीय वायुसेना (Gwalior Airforce Mess Eggs) के मेस में 4,000 अंडे लेकर जा रहा ऑटोरिक्शा का चालक कथित तौर पर गायब हो गया है।

Interesting Case: उज्जवल प्रदेश, ग्वालियर. ग्वालियर में भारतीय वायुसेना (Gwalior Airforce Mess Eggs) के मेस में 4,000 अंडे लेकर जा रहा ऑटोरिक्शा का चालक कथित तौर पर गायब हो गया है। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। चालक अंडे के साथ गायब हुआ है। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस मामले में सेना और वायुसेना में भोजन सामग्री सप्लाई करने वाले ठेकेदार ने मुरार पुलिस थाने में मामला दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।

4000 अंडे के साथ गायब

वहीं, इसमें एक ऑटो रिक्शा वाला ठेकेदार के 4,000 अंडे लेकर गायब हो गया। ये अंडे ठेकेदार को वायुसेना की मेस में पहुंचाने थे। उन्होंने कहा कि रविवार की शाम को यह घटना हुई। दंडोतिया ने बताया कि इस मामले में ऑटोरिक्शा चालक के खिलाफ नामजद रिपोर्ट है और उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि अभी तक ऑटो रिक्शा चालक के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

बताया जा रहा है कि घटना थाटीपुर से मुरार छावनी के बीच घटी है। अंडे गायब होने के बाद ठेकेदार ने ऑटो चालक की काफी तलाश की है लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। थक हारकर ठेकेदार ने पुलिस में जाकर शिकायत की है। ठेकेदार ने बताया है कि ऑटो किराए पर था। अंडे के साथ ऑटो में सब्जी और दूध भी था। ऑटो नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान हो गई है और उसकी तलाश की जा रही है।

Sourabh Mathur

सौरभ माथुर एक अनुभवी न्यूज़ एडिटर हैं, जिनके पास 13 वर्षों का एडिटिंग अनुभव है। उन्होंने कई मीडिया हॉउस के संपादकीय टीमों के साथ काम किया है। सौरभ ने समाचार लेखन, संपादन और तथ्यात्मक विश्लेषण में विशेषज्ञता हासिल की, हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी पाठकों तक पहुंचाना उनका लक्ष्य रहा है। वह डिजिटल, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट मीडिया में भी अच्छा अनुभव रखतें हैं और पत्रकारिता के बदलते रुझानों को समझते हुए अपने काम को लगातार बेहतर बनाने की कोशिश करते रहतें हैं।

Related Articles

Back to top button