भारत के साथ व्यापार समझौता करना चाहता है अमेरिका: वाइट हाउस अधिकारी

वॉशिंगटन
वाइट हाउस के एक सीनियर अधिकारी ने चीन के साथ चल रहे ट्रेड वॉर के बीच सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप प्रशासन भारत के साथ व्यापार समझौता करना चाहते हैं लेकिन अभी इसके बारे में बात करना बहुत जल्दबाजी होगी। बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने का इच्छुक है।
वाइट हाउस के आर्थिक सलाहकार लैरी कुडलॉ से जब पूछा गया कि अमेरिका भारत के साथ किस तरह का व्यापार करना चाहता है तो उन्होंने कहा कि वह भारत के साथ व्यापार समझौता करना चाहते हैं लेकिन उसके बारे में बताना उनके लिए काफी जल्दी है। साथ ही उन्होंने बताया कि भारत के साथ व्यापार समझौता पर चर्चा अभी अपने शुरुआती चरण में है।
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बीते शनिवार को कहा कि भारत, अमेरिका के साथ व्यापार समझौता करने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि भारत नहीं चाहता है कि उसके उत्पादों पर अमेरिका शुल्क लगाए। अमेरिका के सहायक व्यापार प्रतिनिधि मार्क लिनस्कॉट के भारत दौरे के बाद यह दूसरा मौका है जब ट्रंप ने इस तरह की टिप्पणी की थी।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अमेरिका और कनाडा के बीच नाफ्टा समझौते (उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते) को लेकर सहमति बन गई है। यह समझौता अमेरिका कनाडा और मेक्सिको तीनों ही देशों के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इस डील के कारण तीनों देशों के बीच व्यापार और कर नियमों में बड़ी छूट मिलती है।