मलेशिया के नए प्रधानमंत्री बने अनवर इब्राहिम , शाम 5 बजे लेंगे शपथ

विपक्षी नेता अनवर इब्राहिम आज मलेशिया के प्रधानमंत्री बने। सुल्तान की घोषणा के साथ ही देश में खंडित जनादेश वाले आम चुनावों के बाद कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक भी समाप्त हो गई है।

कुआलालंपुर. मलेशियाई विपक्षी नेता अनवर इब्राहिम को मलेशिया के सुल्तान अब्दुल्ला अहमद शाह ने आज प्रधानमंत्री नियुक्त करने की घोषणा की है। सुल्तान की इस घोषणा के साथ ही देश में खंडित जनादेश वाले आम चुनावों के बाद कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक भी समाप्त हो गई है। सुल्तान के अनुसार आज ही नए पीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह

सुल्तान के अनुसार आज ही शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा। गौरतलब है कि शनिवार को हुए आम चुनाव में एक अभूतपूर्व त्रिशंकु संसद बन गई थी, जिसमें दो मुख्य गठबंधनों में से कोई भी नहीं था। एक गुट अनवर के नेतृत्व में और दूसरा पूर्व-प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासीन था जो तुरंत सरकार बनाने के लिए संसद में पर्याप्त सीटें सुरक्षित करने में सक्षम नहीं था।

Show More

Related Articles

Back to top button