पाकिस्तान को बांट रहे इमरान खान, भाषणों से लोगों के दिमाग में भर रहे जहर: PM शहबाज शरीफ

 इस्लामाबाद
 
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि इमरान खान अपने भाषणों से पाकिस्तान के दिमाग में जहर भर रहे हैं। नई सरकार के गठन के बाद से नेशनल असेंबली के पहले नियमित सत्र के दौरान शहबाज ने कहा, "देश को विभाजित किया जा रहा है क्योंकि खान बार-बार (तत्कालीन विपक्ष और अब सरकार) चोर और डकैत कहते हैं।" शहबाज ने खान के एबटाबाद भाषण को खतरनाक करार दिया और उन पर देश की संस्थाओं के खिलाफ जहर उगलने का आरोप लगाया। पाकिस्तान के संस्थानों के सीधे संदर्भ में इमरान खान ने कहा था कि नवाब सिराजुद्दौला के कमांडर-इन-चीफ मीर जाफर और मीर सादिक थे। उन्होंने कहा कि अगर खान को संस्थानों की आलोचना करने से नहीं रोका गया, तो पाकिस्तान जल्द ही सीरिया और लेबनान जैसा हो जाएगा, जहां एक अराजक स्थिति सामने आई है।

इमरान बोले- वास्तविक स्वतंत्रता पाने के लिए होगा संघर्ष
एबटाबाद जनसभा को संबोधित करते हुए पीटीआई अध्यक्ष ने रविवार को शहबाज शरीफ की सरकार को चेतावनी दी कि कोई भी शक्ति उन्हें 20 मई को होने वाले लंबे मार्च के दौरान संघीय राजधानी में प्रवेश करने से नहीं रोक सकती। उन्होंने पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (पीएमएल-एन) के नेतृत्व वाली संघीय सरकार को चेतावनी दी कि वास्तविक स्वतंत्रता पाने के लिए और आयातित सरकार का विरोध करने के लिए 20 लाख से अधिक लोग इस्लामाबाद पहुंचेंगे।
 
2 मिलियन लोग संघीय राजधानी में आएंगे: इमरान
खान ने शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली सरकार से कहा कि 2 मिलियन लोग संघीय राजधानी में आएंगे, भले ही बाधाएं पैदा करने के लिए कितने कंटेनर रखे गए हों। इमरान खान ने कहा, "हमारे विरोधी कहते हैं कि अगर तापमान ज्यादा होगा तो लोग बाहर नहीं आएंगे। जितने कंटेनर चाहिए, रख लो, लेकिन 20 लाख लोग इस्लामाबाद आएंगे। मौजूदा सरकार उनके जुनून से डर है। 11 दल उन्हें सत्ता से हटाने के लिए एकत्र हुए थे।"

 

Related Articles

Back to top button